Anuppur News: 'अनूपपुर में समोसा दिल्ली के कनॉट प्लेस से भी मंहगा..', सीएम के कार्यक्रम में बकेली गांव से लोगों को ले जाने वाले सचिव ने नास्ते में एक समोसा की कीमत 40 रूपए बताई

- मध्यप्रदेश के अनूपपुर में सामने आया समोसा घोटाला
- सचिव ने एक समोसे की कीमत 40 रुपये बताई
- बिल भी पास करवाया
डिजिटल डेस्क, शहडोल। देश की राजधानी दिल्ली के सबसे मंहगे बाजार कनॉट प्लेस में एक समोसे की अधितकम कीमत 25 रूपए तक है। इस बीच जानकर ताज्जुब होगा कि दिल्ली से भी मंहगा समोसा मध्यप्रदेश के अनूपपुर में मिल रहा है। यहां 4 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कोतमा में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए बकेली गांव से 60 लोगों को ले जाने के एवज में पंचायत सचिव अमित प्रताप सिंह ने एक समोसे की कीमत 40 रूपए बताकर बिल पास भी करवा लिया।
सचिव ने दी सफाई
इस बिल की चर्चा शहडोल संभाग के साथ ही अनूपपुर जिला मुख्यालय में भी है। लोग भी दुकानदार से भी पूछ रहे हैं कि आखिर चालीस रूपए का समोसा कैसा दिखता है। सचिव ने अनूपपुर के कोतमा रोड स्थित होटल रामेश्वरम का 60 लोगों के लिए 60 समोसा 2 हजार 4 सौ रूपए और चाय व पानी का दस-दस रूपए की दर से 12 सौ रूपए मिलाकर 3 हजार 6 सौ रूपए सरकारी खजाने से निकाले। इस पूरे मामले में पंचायत सचिव का कहना है कि समोसा के साथ नास्ता भी शामिल था, इसलिए दर चालीस रूपए है।
ऐसे चल रहा भ्रष्टाचार का खेल
अनूपपुर के जिस रामेश्वरम होटल का 40 रूपए में एक समोसे का बिल लगाया गया है, उस दुकान के संचालक दीपक अग्रवाल का कहना है कि सचिव को पहले प्रति समोसा 10 रूपए की दर पर ही बिल दिया गया था। जिसे काटकर 40 रूपए किया गया है। इसके पीछे समोसा के साथ नास्ते की बात कही जा रही है। दुकानदार भी मानते हैं कि ऐसे बिलों में चार-पांच सौ रूपए का सिस्टम चलता है। अगर इस सिस्टम में शामिल नहीं होंगे तो लोग दूसरे दुकान का रूख करेंगे और नुकसान होगा।
Created On :   22 July 2025 8:41 PM IST