- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- ड्राईफ्रूट्स के बिल में सचिव ने...
Shahdol News: ड्राईफ्रूट्स के बिल में सचिव ने चुकाई घर के किराने की उधारी

- दुकानदार के खाते में पैसे तो ट्रांसफर हुए पर दुकानदार ने बिल को ही अपना बताने से इंकार कर दिया।
- पंचायत अधिकारी को जांच के निर्देश दिए पर जांच रिपोर्ट पर पांच दिन में कार्रवाई नहीं हुई।
Shahdol News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की महत्वाकांछी योजना जल गंगा संवर्धन अभियान में 25 मई को जन चौपाल कार्यक्रम के नाम पर सचिव द्वारा की गई बिलों के फर्जीवाड़े में नया मामला सामने आया। शहडोल जिले के ग्राम भदवाही के सचिव ललन बैगा ने भर्री गांव के जिस गोविंद गुप्ता किराना स्टोर का 5-5 किलो काजू व बादाम और 3 किलो किशमिश सहित नमकीन, शक्कर दूध मिलाकर 19 हजार 10 रूपए का बिल लगाया।
उस दुकानदार के खाते में पैसे तो ट्रांसफर हुए पर दुकानदार ने बिल को ही अपना बताने से इंकार कर दिया। इस बीच यह भी पता चला कि दुकानदार के खाते में पैसे आए तो सचिव ने घर के किराने की उधारी चुका दी। बिलों के फर्जीवाड़े में जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। जिला पंचायत के प्रभारी सीइओ मुद्रिका सिंह से लेकर गोहपारु जनपद के सीइओ वेदमणि मिश्रा द्वारा ने खंड पंचायत अधिकारी को जांच के निर्देश दिए पर जांच रिपोर्ट पर पांच दिन में कार्रवाई नहीं हुई।
दोषियों पर कार्रवाई में प्रशासन की उदासीनता ठीक नहीं: सांसद
बिलों के फर्जीवाड़े और दोषियों पर कार्रवाई में प्रशासन के उदासीन रवैये को सांसद ने आड़े हाथ लिया। शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने सोमवार को मीडिया से कहा कि प्रशासन को पहले ही निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा कोई भी घोटाला सामने आएगा और जो भी दोषी होगा तो छोड़ा नहीं जाएगा।
विधानसभा में उठाएंगे मामला : विधायक
ब्यौहारी विधायक शरद कोल भी बिलो के फर्जीवाड़े पर आहत हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना चाहिए पर मामले सामने आने के बाद जिस तरह के कार्रवाई में लीपापोती हो रही है तो ऐसा लगता है कि मामले को दबाया जा रहा है। विधायक ने मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही है।
बिलों के फर्जीवाड़े के दो और मामले
1.
6 सौ रूपए एक दिन की मजदूरी-
ब्यौहारी के सकंदी हाईस्कूल में भवन मरम्मत के नाम पर 4 लीटर आयल पेंट 784 रूपए खरीदी के बाद यहां 6 सौ रूपए प्रतिदिन की दर पर मिस्त्री और 4 सौ रूपए की दर पर मजदूर लगाने का मामला भी चर्चाओं में रहा। इस मामले में निपनिया हायर सेकेंडरी स्कूल में गड़बड़ी पर कार्रवाई कलेक्टर द्वारा प्राचार्य और डीइओ को नोटिस जारी करने तक सीमित है।
2.
शहडोल जिले के ही ग्राम पंचायत टेटका स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक लाख 840 रूपए के ड्राईफ्रूट्स छात्राओं के लिए 40 किलो छुहारा, 50 किलो काजू और 30 किलो बादाम खरीदी दर्शा दी गई। मामले की जांच के लिए बीआरसी को भेजा गया पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई।
Created On :   15 July 2025 6:06 PM IST