Mumbai News: मोदी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में कार्रवाई नहीं, हाईकोर्ट जाएंगे- पृथ्वीराज चव्हाण

मोदी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में कार्रवाई नहीं,  हाईकोर्ट जाएंगे- पृथ्वीराज चव्हाण
  • जब इंदिरा गांधी और बालासाहेब ठाकरे पर कार्रवाई हो सकती है, तो मोदी पर क्यों नहीं
  • पीएम मोदी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कार्रवाई नहीं हो रही है
  • भाजपा सरकार में मंत्रियों का इस्तीफा नहीं होता- सपकाल

Mumbai News. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2020 में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया, लेकिन इस शिकायत पर चुनाव आयोग कार्रवाई करने में टालमटोल कर रहा है। आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन को स्वीकार करते हुए केवल रेलवे प्रशासन को चेतावनी दी, परंतु पीएम मोदी पर कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे पर सख्त कार्रवाई की गई थी। जब कानून से कोई ऊपर नहीं है तो फिर मोदी पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? यह सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि वे इस मामले में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में पत्रकारों से बात करते हुए चव्हाण ने कहा कि 28 दिसंबर 2020 को सोलापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक चलने वाली ट्रेन का उद्घाटन किया था। उस समय महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनाव और बंगाल में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए चुनाव आयोग या जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। इसकी शिकायत प्रफुल्ल कदम नाम के एक कार्यकर्ता ने चुनाव आयोग से की थी, लेकिन लंबे समय तक टालमटोल के बाद केवल रेलवे प्रशासन को चेतावनी दी गई। जब कि आचार संहिता उल्लंघन स्पष्ट रूप से हुई थी। फिर भी पीएम मोदी पर कार्रवाई नहीं की गई। चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने का यह प्रयास था। चव्हाण ने कहा कि अगर चुनाव आयोग ने जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो फिर हम बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

भाजपा सरकार में मंत्रियों का इस्तीफा नहीं होता- सपकाल

विवादित मंत्रियों को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि विधानसभा में मंत्री ताश खेलते हैं और बाहर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की तरह लड़ते हैं। सपकाल ने कहा कि गृह राज्य मंत्री का परिवार डांस बार चलाता है, लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। इन मंत्रियों के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस लगातार सदन और सड़कों पर आंदोलन कर रही है, लेकिन सरकार की संवेदनहीनता गैंडे की चमड़ी से भी अधिक मोटी है। यही कारण है कि भाजपा सरकार में मंत्रियों का इस्तीफा नहीं होता है।

Created On :   30 July 2025 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story