- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- करंजा
- /
- जिला परिषद की 45 शालाओं के 100 कक्ष...
जिला परिषद की 45 शालाओं के 100 कक्ष जर्जर
डिजिटल डेस्क, कारंजा लाड़। कारंजा तहसील में जिला परिषद की 218 शालाएं हैं, जिनमें से 45 शालाओं में 100 कक्षा के कमरों की हालत काफी खराब है। इन कक्षा कमरों में से कुछ की छत गायब है तथा कुछ की दीवारों पर दरारें पड़ चुकी है। ऐसे में अध्यापकों को जर्जर हो चुके इन कमरों में कक्षा लेते समय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा इन शालाओं में स्वच्छता गृह भी बदहाल होने की विदारक स्थिति है। ऐसे में स्वच्छता गृह का उपयोग करते समय छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कांरजा तहसील की 45 शालाओं के दयनीय अवस्थावाले 100 कक्षा कमरों में भले ही कक्षाएं न ली जाती हो, लेकिन यह जर्जर कक्ष शाला परिसर में दुर्घटना का सबब बन सकते हैं। साथही इनके कारण छात्रों की जान को खतरा निर्मित होने से इनकार नहीं किया जा सकता। इन कमरों की मरम्मत को लेकर जिला परिषद से 2 वर्ष पूर्व मंजूरी मिली थी, लेकिन इस हेतु अब संशोधित रिपोर्ट तैयार किए जाने की जानकारी कांरजा पंचायत समिति के गुटशिक्षाधिकारी श्रीकांत माने ने दी।
Created On :   22 Dec 2021 4:49 PM IST