123 लीटर अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

123 liter illicit liquor confiscated, one arrested
123 लीटर अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार
123 लीटर अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां पुलिस ने अलग-अलग जगह दबिश देकर 123 लीटर  अवैध शराब जब्त कर एक आरोपी को पकड़ लिया है। टीआई डीपी सिंह चौहान ने बताया कि रविवार रात को मुखबिर की सूचना पर दुर्गा नगर नई बस्ती में बने खंडहरनुमा मकान में दबिश देकर तलाशी ली गई तो 7 कार्टून में भरी 63 लीटर देशी प्लेन शराब हाथ लगी, जिसकी कीमत 26 हजार 775 रूपए थी। मौके से आरोपी राहुल जायसवाल पुत्र बद्री जायसवाल 20 वर्ष निवासी नई बस्ती को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी मोहल्ले में रहने वाले विपिन जायसवाल पुत्र बद्री जायसवाल 25 वर्ष के कच्चे मकान में अवैध शराब का जखीरा रखे होने की खबर मिली तो पुलिस ने फौरन वहां जाकर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस टीम को देखकर आरोपी विपिन बाइक छोड़कर भाग निकला। घर की तलाशी लेने पर 6 पेटियों में 60 लीटर मसाला शराब रखी मिली, जिसकी कीमत 34 हजार 5 सौ रूपए थी। मौके से आरोपी की बाइक क्रमांक एमपी 19 एमवाई 2246 को जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34/2 के तहत कायमी कर जांच की जा रही है। आरोपी राहुल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। दोनों पर पूर्व से अपराध पंजीबद्ध हैं।
 

Created On :   23 March 2021 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story