- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- ताश खेलने वाले 13 पुलिस कर्मी...
ताश खेलने वाले 13 पुलिस कर्मी निलंबित, VIP सुरक्षा में लापरवाही
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। जिला मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है। कलेक्टर बंगले में सुरक्षा के लिये तैनात कुछ पुलिस कर्मियों को मनोरंजन के लिये पत्ते खलते देखे जाने के बाद निलंबित किया गया है। हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि ना करते हुए ये कहा है कि वरिष्ठ अधिकारी बंगले में तैनाती के दौरान कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण 13 जवानों को निलंबित किया गया है। इस संंबध में सूत्रों की माने तो गत सप्ताह कलेक्टर बंगले में कुछ कर्मियों द्वारा ताश के पत्ते खेले जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ए.जयदेवन ने स्वयं मौके पर पहुंच कर इनके विरूद्ध कार्रवाई की थी।
SP ने दी थी जानकारी : कलेक्टर
इस मामले में भले ही पुलिस ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन बालाघाट के कलेक्टर डी.व्ही. सिंह ने भास्कर से चर्चा में इस बात की पुष्टी की है। उन्होंने बताया की मुझे पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि कुछ कर्मी बाहर मनोरंजन के लिये खेल रहे थे, जिसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने उन्हें ताकीद दी है। अगली सुबह उन्होंने उन कर्मियों को बुलाकर पूछा जिन्होंने खाली समय में मनोरंजन के लिये खेलने की बात कही। जिसके बाद उन कर्मियों की वापसी कर दूसरे यहां तैनात कर दिये गये। पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है। इसकी मुझे जानकारी नही है।
पुलिस ने किया 13 जवानों को निलंबित
वरिष्ठ अधिकारी की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक ने आज 13 पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के आदेश जारी किये हैं। इसके अलावा 4 एसएएफ के जवानों के निलंबन के लिये भी उनके कमांडेट को पत्र लिखा गया है।
ये हुए निलंबित
विसबल आर. 406, अनिल यादव 35वीं वाहिनी सी कंपनी, आर. अजय अकेला क्रं. 467, आर. 06 संतोष पारधी थाना कोतवाली, आर. 1296 अभिषेक शुक्ला थाना कोतवाली, प्रधान आर. 403 राजीव जाचक सीएसपी कार्यालय, आर. 759 नरेन्द्र कुमार थाना यातायात, आर. 910 दीपक साखरकर थाना कोतवाली, बिसबल आर. 385, राजेश वर्मा 36 वाहिनी बालाघाट, बिसलब आर. 277, सुधाकर तिवारी पुलिस कार्यालय गार्ड 33वीं वाहिनी डी कंपनी, इसी प्रकार अन्य में बिसबल प्रधान आर. 128 दिलीप बिसेन 35वीं वाहिनी बी कंपनी, बिसबल आर. 102 रामकुमार पॉल 35वीं वाहिनी ए कंपनी , बिसबल आर. 336 संतोष उइके 35वीं वाहिनी बी कंपनी, बिसबल आर. 559 समरतलाल वाकड़े 35वीं वाहिनी बी कंपनी शामिल है।
इनका कहना है
कलेक्टर बंगले में ताश खेलने की बात सही नही है। लेकिन यह बात सही है कि कुछ कर्मियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की सुरक्षा में लापरवाही बरती गयी। जिसको लेकर कर्तव्य में लापरवाही बरतने को लेकर 13 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। एस.ए.एफ. के 4 जवानो पर भी निलंबन की कार्रवाई के लिये कमांडेट को पत्र लिखा गया है।
ए.जयदेवन
Created On :   15 Sept 2018 6:39 PM IST