कत्लखाने जा रहे 140 मवेशियों को कराया मुक्त, कटेधरा गौशाला पहुंचाया

140 cattle going to the slaughter house got freed, transported to Katedhara Gaushala
कत्लखाने जा रहे 140 मवेशियों को कराया मुक्त, कटेधरा गौशाला पहुंचाया
कत्लखाने जा रहे 140 मवेशियों को कराया मुक्त, कटेधरा गौशाला पहुंचाया



डिजिटल डेस्क तिरोड़ी। तिरोड़ी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम हरदोली में शनिवार-रविवार की दरम्यिनी रात्रि तिरोड़ी पुलिस ने महाराष्ट्र कत्लखाने की तरफ जा रहे 140 मूक मवेशियों को मुक्त कराया है। इन मवेशियों को कटेधरा गौशाला में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है इस मामले में 3 आरोपियो की गिरफ्तारी हुई है 7 आरोपी फरार है जिनकी तलाश तिरोडी पुलिस द्वारा कि जा रही है गौरतलब हो कि बीते दिनों जब पुलिस ने मुक मवेशियों की तस्करी पर लगातार कार्रवाई की थी तो तस्करों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया था।  थाना प्रभारी चैनसिंह उइके ने बताया कि मुक मवेशियों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों में सुनील पिता श्री राम राऊत उम्र 30 वर्ष निवासी हरदौली,किशोर पिता श्यामलाल नाने उम्र 38 वर्ष निवासी मिरगपुर, रामनाथ पिता जयपाल मरठे उम्र 55 वर्ष निवासी गुडरूघाट को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है बाकी राजेश मरार निवासी हरदोली, कमलेश मरठे निवासी गुडरूघाट, संजु बर्वे निवासी मोहगांव(नांदी), दिनेश टांडेकर निवासी मोहगांव(नांदी), कैलाश गोनेकर मोहगांव(नांदी), मोटू गोनेकर मोहगांव (नांदी), राजु बर्वे मोहगांव(नांदी) के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर लिया है. इन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम 2004 की धारा 4,6,9, पशु के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत कार्रवाई की गई है. जब्त किए गए मुक मवेशियों की अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये आंकी गई है।  
इनका कहना है-
मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी चैन सिंह उइके के मार्गदर्शन में हरदौली से महाराष्ट्र ले जा रहे 140 नग मवेशियों को जप्त कर कटेदरा गौशाला जमा किया एवं मध्य प्रदेश पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 4,6,9 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 7 आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही।
दिनेश तिवारी सब इंस्पेक्टर तिरोड़ी थाना

Created On :   8 Aug 2021 2:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story