- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 15 करोड़ की राशि वसूलने काटे 154...
15 करोड़ की राशि वसूलने काटे 154 विद्युत कनेक्शन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में राजस्व वसूली को लेकर अब विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई तेज हो गई है। शुक्रवार को चीफ इंजीनियर आरके स्थापक द्वारा सिटी सर्किल के अधिकारियों की बैठक लेकर औद्योगिक और गैर घरेलू उपभोक्ताओं की बकाया राशि की समीक्षा कर बड़े बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए। बैठक में यह भी बात सामने आई कि इन दोनों प्रकारों के उपभोक्ताओं पर करीब 15 करोड़ रुपए की राशि बकाया है।
बैठक के बाद फील्ड में दौड़ा अमला
सीई श्री स्थापक द्वारा डिस्कनेक्शन का टारगेट दिए जाने के बाद बैठक समाप्त होते ही एसई आईके त्रिपाठी ने सभी कार्यपालन अभियंताओं से अपने-अपने क्षेत्रों में बकाया राशि जमा कराने पर जोर दिया। शहर के पाँचों संभागों में शाम को एक साथ डिस्कनेक्शन की कार्रवाई की गई, जिसमें करीब 154 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।
इनका कहना है
गैर घरेलू उपभोक्ताओं पर 14 करोड़ से अधिक व इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं पर 96 लाख रुपए बकाया हैं, जिनसे राशि जमा कराई जा रही है। पहले दिन डेढ़ सौ से अधिक विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं।
-आईके त्रिपाठी, एसई
Created On :   9 Jan 2021 3:08 PM IST