दिल्ली से आए 2 युवक संक्रमित-गांव बना कंटेनमेंट जोन, 76 रिपोर्ट में 2 पॉजिटिव

2 youths from Delhi become infected - village becomes containment zone, 2 positive in 76 reports
दिल्ली से आए 2 युवक संक्रमित-गांव बना कंटेनमेंट जोन, 76 रिपोर्ट में 2 पॉजिटिव
दिल्ली से आए 2 युवक संक्रमित-गांव बना कंटेनमेंट जोन, 76 रिपोर्ट में 2 पॉजिटिव

डिजिटल डेस्कअनूपपुर । आईसीएमआर जबलपुर से बुधवार की शाम प्राप्त हुई 43 रिपोर्ट में से 2 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस प्रकार 10 जून को कुल प्राप्त 76 रिपोर्ट में से सिफऱ् 2 में कोरोना संक्रमण पाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीडी सोनवानी ने बताया है कि रिपोर्ट प्राप्त होते ही दोनो ही संक्रमित व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर शिफ्ट किया गया है।
सिविल सर्जन डॉ. एससी राय ने बताया कि दोनों ही व्यक्तियों का स्वास्थ्य स्थिर है एवं उनमें कोई भी लक्षण नहीं है। एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने जानकारी दी है कि दोनों संक्रमित व्यक्ति दिल्ली से आए हैं। इनमें से एक 36 वर्षीय ग्राम पंचायत गोड़ारू निवासी 1 जून को दिल्ली से अनूपपुर आया तथा दूसरा 30 वर्षीय युवक निवासी डोला राजनगर 6 जून को दिल्ली से वापस आया था। दोनों ही स्वास्थ्य जांच में स्वस्थ पाए जाने पर होम क्वॉरंटीन हेतु निर्देशित किए गए थे। हॉटस्पॉट से आने के कारण अन्य नागरिकों के साथ उक्त दोनों के सैम्पल एहतियातन भेजे गए। रिपोर्ट प्राप्त होते ही सम्बंधित व्यक्तियों के परिवार जनों को आइसोलेट कर दिया गया है एवं दोनों को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर शिफ्ट कर दिया गया है। अनूपपुर में अब तक प्राप्त 925 रिपोर्ट में से 899 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं, वहीं 26 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। जिनमे से 17 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में कोरोना ऐक्टिव प्रकरण की संख्या 9 है।

 

Created On :   11 Jun 2020 1:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story