200 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार, आज से भर्ती होंगे मरीज 

200 bed covid care center ready, patients will be admitted from today
200 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार, आज से भर्ती होंगे मरीज 
200 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार, आज से भर्ती होंगे मरीज 

दादा वीरेंद्र पुरी जी नेत्र संस्थान "देवजी नेत्रालय" में ऑक्सीजन बेड के साथ आईसीयू बेड भी  
डिजिटल डेस्क जबलपुर । दा
दा वीरेंद्र पुरी जी नेत्र संस्थान "देवजी नेत्रालय" में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत रविवार को हुई। यहाँ कोविड के मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेड एवं आई.सी.सी.यू. बेड की व्यवस्था की गई है। आज 3 मई से मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कोविड केयर सेंटर में 200 बेड, 7 वेंटीलेटर बेड के साथ  कन्सल्टेंट डॉक्टर्स, ट्रेंड मेडिकल ऑफि़सर तथा नर्सेज़ स्टाफ़ सेवा देंगे। सेंटर में मरीजों से भर्ती होने का शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं मरीज को सीटी स्कैन, पैथोलॉजिकल जाँच एवं दवाइयों का व्यय स्वयं वहन करना पड़ेगा। रविवार को महाकौशल प्रांत के प्रांत प्रचारक प्रवीण गुप्त, सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री महेश, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा,  एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा एवं ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ डॉ. संजय मिश्रा के आतिथ्य में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत हुई। डॉ. पवन स्थापक ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में सेवा भारती महाकौशल प्रांत, सक्षम महाकौशल प्रांत, रेड क्रॉस सोसाइटी ऑफ इंडिया, शासन के सहयोग से मरीजों की सेवा की जाएगी। इस मौके पर डॉ. शालीन, डॉ. प्रवीण, प्रदीप तिवारी, आशीष दीक्षित, रवि चौहान, डॉ. अरविंद साहू, अजित दुबे, डॉ. अर्पिता स्थापक आदि मौजूद रहे।
 

Created On :   3 May 2021 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story