जज सहित 24 पॉजिटिव,  जिलहरीघाट के आश्रम से मिले 10 संक्रमित

24 positive, including judge, 10 infected with ashram of Jilharighat
जज सहित 24 पॉजिटिव,  जिलहरीघाट के आश्रम से मिले 10 संक्रमित
जज सहित 24 पॉजिटिव,  जिलहरीघाट के आश्रम से मिले 10 संक्रमित

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिला न्यायालय के जज सहित 24 नए कोरोना संक्रमित मिले, वहीं एक कोविड मरीज की मेडिकल के सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में  इलाज के दौरान मौत हुई। नर्मदा तट जिलहरीघाट स्थित एक आश्रम में 10 संक्रमित मिले हैं। क्षेत्रीय नागरिकों के अनुसार चातुर्मास में उक्त  प्रेमानंद आश्रम में धार्मिक कार्यक्रम चल रहे थे। यहां के संपर्क में रहे 2 लोग पहले भी पॉजिटिव आ चुके हैं। नए संक्रमितों में  जॉय स्कूल के पास विजय नगर निवासी 42 वर्षीय जज, के अलावा लिटिल किंगडम स्कूल के पास धनी की कुटिया रामनगर निवासी 15 साल की बालिका, जागृति नगर अमखेरा निवासी 23 साल की युवती, दोनी रोड काकरदेही मझौली निवासी 33 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनके अलावा एस्सार पेट्रोल के सामने गांधीग्राम में रहने वाला 42 साल का व्यक्ति, सर्रापीपल रांझी निवासी 37 वर्षीय पुरुष, रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती 35 वर्षीय ब्राह्मण मोहल्ला पुरवा गढ़ा निवासी रेलवे का गुड्स गार्ड और कंचनपुर अधारताल निवासी 55 साल का व्यक्ति शामिल है।      आश्रम में संक्रमित मिले भक्तों और शिष्यों में 70 वर्ष, 27 वर्ष, 17 वर्ष, 52 वर्ष एवं 68 वर्ष की आयु के एक-एक तथा 65 वर्ष के दो एवं 25 वर्ष की आयु के तीन व्यक्ति शामिल हैं । अन्य मरीजों में जागृति नगर अमखेरा में रहने वाले  परिवार के 70 वर्षीय वृद्ध के साथ ही 64 व 27 साल की महिला तथा 34 और 29 वर्ष के पुरुष शामिल हैं। एक अन्य पॉजिटिव 16 क्वार्टर शास्त्री वार्ड की रहने वाली 29 साल की महिला है, जो कि पिछले कुछ दिनों से बुखार व सर्दी, जुकाम से पीडि़त बताई जा रही है।
चार दिन पहले संक्रमण, अब मृत
बुधवार को कोविड वार्ड में भर्ती विजय नगर निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें 18 जुलाई को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुपर स्पेशिएलिटी के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। मेडिकल प्रबंधन द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि मरीज 17 जुलाई को सांस की तकलीफ होने पर मेडिकल इलाज कराने आए थे, उन्हें सस्पेक्टेड वार्ड की आईसीयू में भर्ती किया गया था। पॉजिटिव होने के बाद कोविड वार्ड में भर्ती किए गए, उन्हें एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस िसंड्रोम के साथ ही निमोनिया और सेप्सिस के लक्षण थे। वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहे, हालत लगातार बिगडऩे के कारण बुधवार की शाम उनकी मौत हो गई।

Created On :   23 July 2020 8:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story