सामूहिक विवाह सम्मेलन में 27 जोड़ों ने किया निकाह कुबूल

27 couples married at the Muslim mass marriage conference
सामूहिक विवाह सम्मेलन में 27 जोड़ों ने किया निकाह कुबूल
सामूहिक विवाह सम्मेलन में 27 जोड़ों ने किया निकाह कुबूल

डिजिटल डेस्क बालाघाट। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मुस्लिम एजुकेशन एंड कल्चरल सोसायटी की जानिब से मुस्लिम सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। बैहर चौकी स्थित अंजुमन शॉदी हॉल में आयोजित निकाह कार्यक्रम में 27 जोड़ों को ईमाम द्वारा निकाह पढ़ाया गया। जहां जोड़ो ने कबूल है...कबूल है...कबूल है... कहकर एकदूसरे के हो गये। जिसके बाद उनके जोड़ों के वैवाहिक जीवन की खुशी के लिए दुआयें मांगी गई।
अंजुमन शॉदी हॉल से निकली बारात
मुस्लिम समाज के सामूहिक विवाह में बालाघाट जिले सहित मंडला और सिवनी से पहुंचे जोड़े इस निकाह कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिनकी बारात अंजुमन शॉदी हॉल से निकाली गई। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होकर पुन: अंजुमन शॉदी हॉल पहुंची। जहां जोड़ो के बीच निकाह पढ़ाया गया। बारात में शहर के प्रसिद्ध सेहरा गाने वालों ने सेहरा और अपने नातिया कलाम पेश किये।
मस्जिदों के ईमाम ने पढ़ाये निकाह
अंजुमन शॉदी हॉल में शाम 5 बजे जिले सहित पड़ोसी जिलो से पहुंचे मुस्लिम जोड़ो का निकाह जामा मस्जिद के ईमाम जाहिर रजा, जिब्राईल रजा, बैहर चौकी मस्जिद के ईमाम हमिद नूरी सहित जिले के मस्जिदों से पहुंचे ईमामों ने निकाह पढ़ाया। जिसमें सभी जोड़ो ने कबूल है...कबूल है...कबूल है... की स्वीरोक्ति देकर एकदूसरे के हो गये।बारात में शहर के प्रसिद्ध सेहरा गाने वालों ने सेहरा और अपने नातिया कलाम पेश किये।मुस्लिम एजुकेशन एंड कल्चरल सोसायटी की जानिब से मुस्लिम सामूहिक विवाह में मुस्लिम बंधुओं की सहभागिता रहीं ।
जोड़ो को आयोजन समिति ने दिये भेंट किये उपहार
मुस्लिम एजुकेशन एंड कल्चरल सोसायटी द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सभी 27 जोड़ो को पलंग, बिस्तर, आलमारी सहित गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया गया। निकाह के बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। जिसमें जोड़ो के रिश्तेदारों और परिचितों ने साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। आठवे वर्ष में सफलतापूर्वक सामूहिक विवाह समारोह में सोसायटी अध्यक्ष एजाज खान, मो. खान, सुहेल, फैयाज खान सहित तमाम मुस्लिम बंधुओं की सहभागिता रहीं ।

 

Created On :   11 Dec 2017 1:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story