- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 3 bookies arrested for betting on IPL cricket match
कार, 8 मोबाइल एवं एलईडी टीव्ही तथा लाखों के हिसाब किताब की सट्टा पट्टी जब्त: आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लिखते 3 सटोरिये गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लिखते 3 सटोरिये को गिरफ्तार कर उसने मोबाइल सहित एलईडी टीव्ही तथा लाखों के हिसाब किताब की सट्टा पट्टी जब्त की है । पिछली रात क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना शहपुरा अन्तर्गत ग्राम बिलपठार में राजा उर्फ रावेन्द्र सिंह राजपूत के मकान में कुछ लोग आईपीएल मैच पर रूपयों का दांव लगवाकर सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच एंव थाना शहपुरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बिलपठार में दबिस दी गयी। ग्राम बिलपठार में राजा उर्फ रावेन्द्र सिंह निवासी बिलपठार के घर में तीन व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया । नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम राहुल श्रीवास्तव उम्र 37 वर्ष निवासी गोलबजार महिला गृह उद्योग के पास थाना लार्डगंज, स्थाई पता गौतम जी की मढिय़ा गढ़ा, अभिषेक साहू उम्र 37 वर्ष निवासी परिजात बिल्डिंग कोतवाली, राजा उर्फ रावेन्द्र सिहं राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी बिलपठार शहपुरा के रहने वाले बताये । पूछताछ पर बताया कि राहुल श्रीवास्तव ने राजा उर्फ रावेन्द्र सिंह राजपूत के मकान को किराये पर लिया हुआ था ।आरोपी राहुल के कब्जे से एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल , 4 नग कीपैड मोबाइल, 3 नग सट्टा पट्टी जिसमें केकेआर (कोलकाता) वर्सिस सनराईज हैदराबाद की 3 नग सट्टा पट्टी, नगद 6 हजार 480 रूपये , अभिषेक साहू के कब्जे से एक क्रेटा कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 5056 एक मोबाइल 1 प्लस, 4 क्रेडिट कार्ड, राहुल उर्फ रावेन्द्र सिंह के कब्जे से 2 नग मोबाइल एक एलईडी टीव्ही, 1 सैटअप बाक्स, लाखों का हिसाब किताब सट्टा का जप्त किया गया ।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
जबलपुर: माफियाओं और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई जारी, अवैध निर्माणों पर बुलडोजर
अंडर-18 में खेलने वाला पारुष 140 किलोमीटर की रफ्तार से कर रहा बॉलिंग: जबलपुर से निकलेगा रफ्तार का जादूगर...
तीन घंटे के भीतर पुलिस ने लड़की को दस्तयाब कर लिया: शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाया, जबलपुर से गिरफ्तार
पहले ही दर्ज हो चुका है धोखाधड़ी का मामला : जबलपुर की ई ओ डब्ल्यू की टीम ने सहारा इंडिया के भोपाल कार्यालय में दबिश दी
नया सीजन पर्यटन गतिविधियों को नई ऊर्जा देगा: सैलानियों की पहली पसंद बने जबलपुर रीजन के नेशनल पार्क