आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लिखते 3 सटोरिये गिरफ्तार

 कार, 8 मोबाइल एवं एलईडी टीव्ही तथा लाखों के हिसाब किताब की सट्टा पट्टी जब्त आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लिखते 3 सटोरिये गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लिखते 3 सटोरिये को गिरफ्तार कर उसने मोबाइल सहित एलईडी टीव्ही तथा लाखों के हिसाब किताब की सट्टा पट्टी जब्त की है । पिछली रात क्राईम ब्रांच  को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना शहपुरा अन्तर्गत ग्राम बिलपठार में राजा उर्फ रावेन्द्र सिंह राजपूत के मकान में कुछ लोग आईपीएल मैच पर रूपयों का दांव लगवाकर सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये  क्राईम ब्रांच एंव थाना शहपुरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बिलपठार में दबिस दी गयी। ग्राम बिलपठार में राजा उर्फ रावेन्द्र सिंह निवासी बिलपठार के घर में तीन व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया । नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम राहुल श्रीवास्तव उम्र 37 वर्ष निवासी गोलबजार महिला गृह उद्योग के पास थाना लार्डगंज, स्थाई पता गौतम जी की मढिय़ा गढ़ा, अभिषेक साहू उम्र 37 वर्ष निवासी परिजात बिल्डिंग कोतवाली, राजा उर्फ रावेन्द्र सिहं राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी बिलपठार शहपुरा के रहने वाले बताये । पूछताछ पर बताया कि राहुल श्रीवास्तव ने राजा उर्फ रावेन्द्र सिंह राजपूत के मकान को किराये पर लिया हुआ था ।आरोपी राहुल के कब्जे से एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल , 4 नग कीपैड मोबाइल, 3 नग सट्टा पट्टी जिसमें केकेआर (कोलकाता) वर्सिस सनराईज हैदराबाद की 3 नग सट्टा पट्टी, नगद 6 हजार 480 रूपये , अभिषेक साहू के कब्जे से एक क्रेटा कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 5056 एक मोबाइल 1 प्लस, 4 क्रेडिट कार्ड, राहुल उर्फ रावेन्द्र सिंह के कब्जे से 2 नग मोबाइल एक एलईडी टीव्ही, 1 सैटअप बाक्स, लाखों का हिसाब किताब सट्टा का जप्त किया गया ।
 

Created On :   4 Oct 2021 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story