- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- रात का बासी खाना खाने से एक ही...
रात का बासी खाना खाने से एक ही परिवार के 4 सदस्य हुए बीमार

डिजिटल डेस्क बालाघाट। रात का बासा खाना खाने के कारण यहां एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार पड़ गए। आशंका जाहिर की जा रही है कि या तो रात की शेष बची सब्जी विषाक्त हो गई होगी या फिर रोटी जिस आटे से बनाई गई वह विषाक्त रहा होगा। परिवारजन भी ऐसी ही आशंका जाहिर कर रहे हैं। किरनापुर थाना अंतर्गत अकोला में कालबेले परिवार के चार सदस्यों को फुड पाईजनिंग के शिकार के बाद उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि गत दिवस भोजन में कालबेले परिवार के चार सदस्यों नेे रात की आलु, भटे्टे की सब्जी के साथ परिजनों ने साथ मिलकर भोजन किया था। जिसके बाद पहले 2 वर्षीय बालक नैतिक पिता चमारूलाल कालबेले की दोपहर में ही तबियत खराब बिगड़ी, जिसके बाद शाम को परिवार के अन्य तीन सदस्य 55 वर्षीय चैतीबाई पति छविलाल कालेबेले, 17 वर्षीय धीरज पतिा छविलाल कालबेले और 21 वर्षीय आरतीबाई पति चमारूलाल कालबेले के बीमार पडऩे पर उन्हें रात में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
रात की सब्जी का किया था सेवन
परिजनों की मानें तो 28 अप्रैल की रात आलु, भटटे की सब्जी बनाये थे। जिसकी शेष सब्जी के साथ 29 अप्रैल को परिवार के बीमार सदस्यों ने भोजन में लिया था। जिसके बाद बालक नैतिक पर फुड पाईजनिंग का असर पहले हुआ, जिसके बाद परिवार के अन्य तीन सदस्यों की हालत बिगड़ी। हालांकि परिजनों का संदेह सब्जी के अलावा रोटी के आटे में भी है, परिवारिक सदस्य की मानें तो आटे का थैला खुटी में टंगा था, संभवत: किसी जहरीले जंतु के जहरीले अंश के कारण आटे में पाईजनिंग की मात्रा घुल गई हो और उससे परिवार के लोगों की हालत बिगड़ी है। हालांकि चिकित्सक का कहना है कि सभी की हालत अभी ठीक है और बीमार लोगों को स्वास्थ्य जांच की देखरेख में रखा गया है।

Created On :   30 April 2018 7:21 PM IST