- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- ओटेकसा से लापता हुए थे 5 नाबालिग...
ओटेकसा से लापता हुए थे 5 नाबालिग बच्चे - 24 घंटों में पुलिस ने ढूंढा
छिजिटल डेस्क बालाघाट । बहेला थाना अंतर्गत ग्राम आतेकसा से एक साथ लापता 5 बच्चे 24 घंटे के अंदर डोंगरगढ़ मैं दस्तयाब कर लिए गए । 5 नाबालिग बच्चों का एक साथ लापता होना अपने आप में एक गंभीर और सनसनीखेज मामला था, किंतु बहेला पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए इन 5 बच्चों को डाँगरगढ़ में ही ढूंढ लिया जो आगे नहीं निकाले जा सके ।
नागपुर जाने की तैयारी में थे
जानकारी के अनुसार 13 मार्च को 1:00 बजे ग्राम ओटेकसा से 5 नाबालिग बच्चे जिनमें अनिल पिता रामचंद्र पाथोड़े 17 वर्ष उसका छोटा भाई राहुल पाथोड़े 16 वर्ष, मुकेश पिता सपैनीराम दोए 11 वर्ष कुलदीप पिता चरणदास फुल्लारे 13 वर्ष और उसका छोटा भाई संदीप फुलारे 10 वर्ष गांव से एकाएक लापता हो गए जो बिना बताए घर से निकले थे परिजनों ने अपने स्तर पर इन बच्चों की खोजबीन की किंतु वह नहीं मिले 15 मार्च को परिजनों ने बहैला थाने में रिपोर्ट की एक साथ 5 नाबालिक बच्चों का लापता होना बहैला थाने का एक गंभीर मामला था रिपोर्ट होते ही थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह सोलंकी के मार्गदर्शन में 5 बच्चों की तलाश करने की कवायद शुरू की गई और दो पुलिस टीमें बनाई गई एक टीम नागपुर महाराष्ट्र के लिए रवाना की गई तथा 1 टीम छत्तीसगढ़ राज्य में भेजी गई । इस टीम में एएसआई शतानंद भारद्वाज के नेतृत्व में आरक्षक जीतू बिसेन चेतन सोनी भीकम परते संभावित स्थानों में बच्चों की तलाश करते डोंगरगढ़ पहुंचे । 16 मार्च को डोंगरगढ़ में तलाशी के दौरान 5 बच्चे बमलेश्वरी मंदिर के पास मिले जो डोंगरगढ़ से नागपुर जाने की तैयारी में थे ।
भोजन के लिए होटल में किया काम
ए एस आई श्री भारद्वाज ने 5 बच्चों को दस्तयाब कर उनके गांव का ओटेक्सा लाए और पंचायत में उनके परिजनों को बुलवाकर बच्चों के परिजनों को हवाले कर दिया तथा समझाइश दी । बच्चों ने बताया कि 13 मार्च को 1: 00 बजे घर से निकले और पैदल जंगल रास्ते से साले कासा रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां से ट्रेन में बैठकर डोंगरगढ़ रात्रि में पहुंचे । रात्रि में मंदिर घूमने तथा वहीं से जगह मिलने पर सो गए । दूसरे दिन होटल में काम किया होटल के मालिक ने उन्हें खाना दिया तब फिर मंदिर पहुंचते थे । यहां से नागपुर जाने की फिराक में थे किंतु पुलिस वालों ने उन्हे पकड़ लिया । इस प्रकार बहेला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सूचना के 24 घंटे के भीतर पांचों बच्चों को दस्तयाब कर उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
Created On :   19 March 2018 1:50 PM IST