दर्दनाक हादसा, कार-ट्रक की भिड़ंत में 5 गंभीर

5 serious in car-truck collision
दर्दनाक हादसा, कार-ट्रक की भिड़ंत में 5 गंभीर
कारंजा लाड़ दर्दनाक हादसा, कार-ट्रक की भिड़ंत में 5 गंभीर

डिजिटल डेस्क, कारंजा लाड़। कारंजा-औरंगाबाद महामार्ग पर कार और ट्रक की बीच आमने-सामने हुई ज़ोरदार भिड़न्त में 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। यह दुर्घटना शुक्रवार 1 अप्रैल की तड़के सुबह 4 बजे के आसपास हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालिस कार क्रमांक एमएच 38 वी 2249 में कुछ लोग सवार होकर नाशिक से वर्धा जा रहे थे, इस दौरान कारंजा-औरंगाबाद महामार्ग पर होटल रामायण के समीप कालिस और ट्रक क्रमांक एमएच 15 सीके 1555 के बीच आमने-सामने ज़ोरदार भिड़न्त हो गई। इस हादसे में 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनमें नाशिक के शिवकुमार पोतडे (45), गजानन येडगे (50), मीनाक्षी शिवकुमार पोतडे (40), दिनेश येडले (13), शंकर येडले (35) का समावेश है। कार और ट्रक के बीच की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए तथा ट्रक का चालक की ओर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। साथही ट्रक का अगला पहिया भी निकल गया। दुर्घटना के बाद कुछ समय इस मार्ग का यातायात भी प्रभावित हुआ। बाद में कारंजा शहर पुलिस कर्मचारियों ने ट्रक और कार को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु किया। घटना की जानकारी वेदांत एम्बुलेंस के शंकर रामटेके, नवनिर्माण एम्बुलेंस के चालक विनोद खोड तथा समृद्धि एम्बुलेंस के संचालक रामभाऊ घोडेस्वार को मिलने पर वे एम्बुलेंस समेत मौके पर पहंुचे और सभी घायलों को स्थानीय उपजिला अस्पताल पहुंचाया। यहां घायलों पर प्रथमोपचार करने के बाद उन्हें आगे के उपचार हेतु वर्धा भेजा गया। 

Created On :   3 April 2022 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story