- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- तालाब में बोरियों में मिले 500 और...
तालाब में बोरियों में मिले 500 और 1000 के पुराने नोट
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भानेगांव पेट्रोल पंप के समीप तालाब में बोरियां में चलन से बाहर 5 सौ और एक हजार रुपए के नोट मिलने से सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो नोट बोरियो में थे। वहीं पुलिस का कहना है कि तालाब से कटे-फटे और गले 5 सौ और एक हजार के पुराने नोट को बरामद किया है। इसे साथ ही पुलिस ने बोरियो में नोट मिलने से इंकार किया है। तालाब से खराब हालत में लगभग 5 हजार रुपए के नोट बरामद कर मामले को जांच में लिया गया है।
क्षेत्र में चर्चााओं का बाजार गर्म-
गौरतलब हो कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 5 सौ और एक हजार रुपए के नोट को बंद करने का ऐलान किया था। नोटबंदी के बाद लोगों के पास रखे पुराने नोटों को बदलने को लेकर काफी परेशानी देखी गई थी। लंबे अरसे बाद तालाब में मिले प्रचलन से बाहर 5 सौ और एक हजार रुपए के नोट को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि नोट तालाब में कहां से और कैसे पहुंचे, लेकिन बड़ी मात्रा में पुराने नोटों का मिलने की घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
युवक ने तालाब में बोरी में देखे थे नोट-
भानेगांव तालाब में नोट मिलने की घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने तालाब से 5 सौ और एक हजार रुपए के नोट बरामद कर मामले को जांच में लिया है। वहीं एक गांव के युवक की मानें तो उसने एक बोरी में दो दिन पहले तालाब में नोट देखा था। चूंकि तालाब में पानी होने के कारण यह पहले नजर नहीं आया। अब जब गर्मी अपने पूरे शवाब पर है और तालाब का जलस्तर घटता जा रहा है, जिसके कारण फेंके गये पुराने नोट अभी नजर आये हैं। बहरहाल पुलिस ने मामले में पुराने नोटों को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इनका कहना है-
तालाब में प्रचलन से बाहर 5 सौ और एक हजार रुपए के नोट मिलने की जानकारी प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस ने तालाब के पानी से कटे-फटे और गल चुके नोटों को बरामद किया है। जांच के बाद ही नोटों की वास्तविकता का पता चल सकता है।
श्री सोनी, थाना प्रभारी, किरनापुर
Created On :   9 May 2019 7:19 PM IST