56 बैंकों व 65 एटीएम की सुरक्षा अधर में, सुरक्षाकर्मी नदारद

56 of 65 banks and 65 ATMs unsecure, security personnel missing
56 बैंकों व 65 एटीएम की सुरक्षा अधर में, सुरक्षाकर्मी नदारद
56 बैंकों व 65 एटीएम की सुरक्षा अधर में, सुरक्षाकर्मी नदारद

 डिजिटल डेस्क अनूपपुर । जिले में स्थित बैकिंग संस्थानों व एटीएम की सुविधा पर ग्रहण लगा हुआ है। जहां बैंकों की सुरक्षा के लिए ज्यादातर बैकों में सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है वहीं एटीएम पर भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। जिस वजह से इस क्षेत्र में कभी भी बैकिंग संस्थानों में अपराधिक घटनाएं घटित हो सकती हैं। पूर्व में भी यहां पर कोतमा व जैतहरी क्षेत्र में एटीएम लूट की वारदात हो चुकी हैं। वहीं अभी तक इस मामले में कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाया है ऐसे में इन बैंकिंग संस्थानों के प्रबंधक बिना सुरक्षा साधनों के लाखों करोड़ों रुपए की राशि की हिफाजत भगवान के भरोसे ही कर रहे हैं।
असुरक्षा का खतरा
अनूपपुर जिले में विभिन्न बैंकों की 56 शाखाएं विभिन्न स्थानों पर स्थित है। जिनमें से किसी भी एटीएम में दिन व रात्रि के समय कोई सुरक्षकर्मी तैनात नहीं रहता है। वहीं ज्यादातर बैक शाखाओं में भी सुरक्षाकर्मी पदस्थ नहीं है जिस वजह से इन बैंकिंग संस्थानों में  अपराधिक घटनाएं घटित होने का अंदेशा बना रहता है लेकिन इनकी सुरक्षा के लिए बैक प्रबंधन लगातार लापरवाह रवैय्या बनाए हुए है।  
न सीसीटीवी कैमरा न ही कर्मचारी
ज्यादातर बैंक शाखाओं में सीसी टीवी कैमरा तो लगे हुए हैं लेकिन वहीं एटीएम शाखाओं में न लगे सीसी सीसी कैमरे काम ही नहीं कर रहे हैं।  सुरक्षा की दृष्टि से किसी कर्मचारी की नियुक्ति यहां पर बैकों के द्वारा की गई है। आबादी वाले क्षेत्रों में तो उपभोक्ताओं की आवाजाही बने रहने से फिर भी खतरा कम है लेकिन सूनसान क्षेत्रों पर स्थित एटीएम में  उपभोक्ताओं व जमा रकम दोनों की ही सुरक्षा   पर संशय बना रहता है।
समीपी जिले में अभी ही हो चुकी है लूट
अनूपपुर के समीपी जिले डिंडौरी में कुछ दिनों पूर्व ही अज्ञात चोर गैस कटर से एटीएम को काटकर फरार हो गए इसके साथ ही अनूपपुर जिले में भी पूर्व में इस तरह की घटनाएं घटित हो चुकी है। जिस पर बैंकों को एटीएम में सीसीटीवी लगाए जाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन बैंक प्रबंधन आज भी इनकी सुरक्षा के प्रति गैर जिम्मेदार  रवैय्या अपनाए हुए है।
कैश की किल्लत से परेशान उपभोक्ता
जिले के पुष्पराजगढ़, जैतहरी, वेंकटनगर सहित कोयलांचल क्षेत्र में आए दिन उपभोक्ताओं को एटीएम में कैश न होने की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन बैकों में यही हाल बना रहता है जहां ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वर डाउन होने के कारण लंबी कतार में लगे रहने के बाद भी ग्राहकों को रकम नहीं मिल पाती। वहीं बैंकों में भी कम रकम की निकासी के लिए कियोस्क बैंकों तक जाने की सलाह उपभोक्ताओं को दी जाती है जो उनके लिए किसी परेशानी से कम नहीं है।

इनका कहना है।
ज्यादातर बैंक शाखाओं व एटीएम में सुरक्षाकर्मी नहीं है कैश की किल्लत रुपए की आपूर्ति आरबीआई से न होने के कारण बनी है  जिसे सुधारने के प्रयास किए जाएंगे।
पूरन चंद पाण्डेय, एलडीएम अनूपपुर

Created On :   17 March 2018 4:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story