- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- करंजा
- /
- कारंजा-अकोला मार्ग पर ऑटो पलटने से...
कारंजा-अकोला मार्ग पर ऑटो पलटने से 6 घायल
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। जुड़वा हनुमान मंदिर से आगे पावर हाउस के पास यात्री आटो चालक का नियंत्रण खोने से पलटी खा गया । बुधवार 16 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे के आसपास हुए इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए जिन पर स्थानीय उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय गरीब नवाज़ कालोनी की कुछ महिलाएं यात्री आटो क्रमांक एमएच-30 एए 4541 में सवार होकर अपने रिश्तेदार मरीज़ को देखने के लिए मुर्तिजापुर तहसील के ग्राम सिरसो जा रही थी की कारंजा-अकोला मार्ग पर पावर हाउस के समीप चालक का नियंत्रण खोने से आटो सड़क से नीचे उतरकर पलटी खा गया । इस हादसे मंे चार लोगों को गंभीर चोटें आई जबकि दो को मामूली चोटें आई । अस्पताल रजिस्टर के मुताबिक घायलों में शेख मोइन शेख सलीम (22), आलिया परवीन आरिफ खान (15), आयशा बी मिया खान (72), समरीन परवीन हबीब खान (40), सुलताना बी सलाबत खान (42), अफ्फान खान हबीब खान (8) का समावेश है जिन पर डा. एन.आर. सालुंके ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रुप से घायलों को आगे के उपचारार्थ भेजा गया है।
Created On :   18 Feb 2022 6:27 PM IST