- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 7-year-old boy of Balaghat named Arjun in India Book of Records
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट के 7 वर्षीय बालक अर्जुन का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

डिजिटल डेस्क बालाघाट। बालक अर्जुन चतुरमोहता ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड 2020 की बुक में दर्ज कराया है। केमेस्ट्री की पेरीओडिक टेबल आवर्त सारिणी सबसे तेज बोलने वाले कम उम्र के बालक में अर्जुन के पिता डॉ. अक्षय चतुरमोहता ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व अर्जुन का एक वीडियो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने भेजा था । कम उम्र में भी अर्जुन को देश के प्रथम राष्ट्रपति से लेकर वर्तमान राष्ट्रपति और देश के प्रथम प्रधानमंत्री से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक का नाम सिलसिलेवार याद है । अर्जुन का दिमाग इतना तेज है कि लोग सामान्य रूप से विश्वास नहीं कर पाते । स्कूल में सेकंड क्लास के किसी बच्चे में इतना दिमाग होगा।
46 सेकंड में बोली केमेस्ट्री की पेरीओडिक टेबल
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में केमेस्ट्री पेरीओडिक टेबल में सबसे तेज बोलने वाले कम उम्र के बालक में अर्जुन डॉ. अक्षय चतुरमोहता ने अपना दर्ज किया है। जब मीडिया के सामने बालक अर्जुन ने केमेस्ट्री पेरीओडिक टेबल, माननीय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का नाम सिलसिलेवार लिया तो मीडियाकर्मियों को भी उसकी दिमागी करिश्मे का पता चला। पिता डॉ. अक्षय चतुरमोहता की मानें तो बालक अर्जुन का केमेस्ट्री पेरीओडिक टेबल बोलते हुए एक विडियो उन्होंने अगस्त में इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड के लिए भिजवाया था। जिसमें अर्जुन ने 46 सेकंड में केमेस्ट्री पेरीओडिक टेबल (आवर सारणी) बोला, जिसके बाद सबसे तेज केमेस्ट्री पेरीओडिक टेबल बोलने वाला वह पहला बच्चा बन गया ।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सरहद ने बांट दिया परिवार - भारत वापस आना चाहता है चीनी युद्धबंदी सैनिक
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट का चिन्नौर चावल शीघ्र ही दस्तक देगा दुनिया के बाजार में, 5 हजार किसान करेंगे जैविक खेती
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट सांसद के खिलाफ दूसरी चुनाव याचिका, नोटिस जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: ताम्र परियोजना में मजदूर की मौत, आ गया था मशीन की चपेट में
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट का चिन्नौर चावल शीघ्र ही दस्तक देगा दुनिया के बाजार में