बालाघाट के 7 वर्षीय बालक अर्जुन का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

7-year-old boy of Balaghat named Arjun in India Book of Records
बालाघाट के 7 वर्षीय बालक अर्जुन का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
बालाघाट के 7 वर्षीय बालक अर्जुन का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

डिजिटल डेस्क बालाघाट।  बालक अर्जुन चतुरमोहता ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड 2020 की बुक में दर्ज कराया है। केमेस्ट्री की पेरीओडिक टेबल आवर्त सारिणी सबसे तेज बोलने वाले कम उम्र के बालक में अर्जुन के पिता डॉ. अक्षय चतुरमोहता ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व अर्जुन का एक वीडियो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने भेजा था ।  कम उम्र में भी अर्जुन को देश के प्रथम राष्ट्रपति से लेकर वर्तमान राष्ट्रपति और देश के प्रथम प्रधानमंत्री से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक का नाम सिलसिलेवार याद है । अर्जुन का दिमाग इतना तेज है कि लोग सामान्य रूप से विश्वास नहीं कर पाते । स्कूल में सेकंड क्लास के किसी बच्चे में इतना दिमाग होगा। 
46 सेकंड में बोली केमेस्ट्री की पेरीओडिक टेबल
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में केमेस्ट्री पेरीओडिक टेबल में सबसे तेज बोलने वाले कम उम्र के बालक में अर्जुन डॉ. अक्षय चतुरमोहता ने अपना दर्ज किया है। जब मीडिया के सामने बालक अर्जुन ने केमेस्ट्री पेरीओडिक टेबल, माननीय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का नाम सिलसिलेवार लिया तो मीडियाकर्मियों को भी उसकी दिमागी करिश्मे का पता चला। पिता डॉ. अक्षय चतुरमोहता की मानें तो बालक अर्जुन का केमेस्ट्री पेरीओडिक टेबल बोलते हुए एक विडियो उन्होंने अगस्त में इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड के लिए भिजवाया था। जिसमें अर्जुन ने 46 सेकंड में केमेस्ट्री पेरीओडिक टेबल (आवर सारणी) बोला, जिसके बाद सबसे तेज केमेस्ट्री पेरीओडिक टेबल बोलने वाला वह पहला बच्चा बन गया ।
 

Created On :   10 Oct 2019 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story