- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- करंजा
- /
- कारंजा तहसील का बारहवीं का...
कारंजा तहसील का बारहवीं का परीक्षाफल 96.89 प्रतिशत
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक मंडल की ओर से मार्च 2022 में ली गई कक्षा 12वीं की परीक्षा के परिणाम बुधवार 8 जून को आनलाइन पध्दति से घोषित हुए । इस परीक्षा परिणाम में कारंजा (लाड़) तहसील 96.89 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रहीं । इसवर्ष कक्षा 12 की परीक्षा के लिए कारंजा तहसील की 31 उच्च माध्यमिक शालाओं से कुल 2448 विद्यार्थियों को पंजीयन हुआ था जिसमें से 2541 ने परीक्षा दी । इनमें से 2462 विद्यार्थियों ने बुधवार को घोषित हुए नतीजे में सफलता हासिल करते हुए अपनी शाला समेत माता-पिता का नाम चमकाया । इन 31 उच्च माध्यमिक शालाओं में से 9 शालाओं का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा तो वहीं एक कालेज का परीक्षाफल शून्य रहा । आज घोषित हुए नतीजों मंे कारंजा तहसील की जे.सी. ज्युनियर कालेज कारंजा, मोहनलालजी बंसाली ज्युनियर कालेज धनज, स्व.डा. सौ. एस. इंगोले ज्युनियर कालेज वापटी, स्व. जे.सी. ठाकरे ज्युनियर कालेज मनभा, श्री सोपिनाथ महाराज ज्युनियर कालेज येवता, श्रीराम गुंजाटे ज्युनियर कालेज पानविहार, साई निर्मल इंग्लिश पब्लिक स्कूल एन्ड ज्युनियर कालेज, अप्पास्वामी ज्युनियर कालेज वडवी, विद्याभारती इंग्लिश स्कूल एन्ड ज्युनियर कालेज कारंजा का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा । इसी प्रकार महात्मा गांधी ज्युनियर कालेज लोहगांव 99.33 प्रतिशत, एम.जे.एम.पी.एल. ज्युनियर कालेज कारंजा 99.32 प्रतिशत, विद्याभारती ज्युनियर कालेज कारंजा 98.86 प्रतिशत, जिला परिषद ज्युनियर कालेज कामरगांव 98.73 प्रतिशत, श्री नरसिंह ज्युनियर कालेज धामनी खड़ी 98.07 प्रतिशत, वसंत ज्युनियर कालेज पोहा (वोकेशनल) का परीक्षाफल 98.03 प्रतिशत, वसंत ज्युनियर कालेज पोहा 97.77 प्रतिशत, मोहनलालजी बंसाली ज्युनियर कालेज धनज (वोकेशनल) 97.56 प्रतिशत तथा स्व. अंबादास पंचगडे पब्लिक स्कूल एन्ड ज्युनियर कालेज 97.84 प्रतिशत, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज ज्युनियर कालेज झोड़गा 97.43 प्रतिशत, स्व. जे.सी. ठाकरे ज्युनियर कालेज वाई 96.87 प्रतिशत, बाबासाहब धाबेकर ज्युनियर कालेज काकडशिवनी 96.25 प्रतिशत, स्व. बाबासाहब नाईक ज्युनियर कालेज पिंपरी 92.75 प्रतिशत, गुलाम नबी आज़ाद ज्युनियर कालेज कारंजा 95.72 प्रतिशत, स्व. बाबासाहब नाईक ज्युनियर कालेज पिंपरी 92.75 प्रतिशत, के.एन. ज्युनियर कालेज कारंजा 95.53 प्रतिशत, ब्लूचीफ कान्वेंट एंड ज्युनियर कालेज कारंजा 92.85 प्रतिशत, जिला परिषद ज्युनियर कालेज उंबर्डा बाज़ार 88.18 प्रतिशत, एम.जे.एम.पी.एल. उर्दू ज्युनियर कालेज कारंजा 87.75 प्रतिशत, विद्याभारती ज्युनियर कालेज कारंजा (वोकेशनल) 80.95 प्रतिशत, जे.सी. ज्युनियर कालेज कारंजा (वोकेशनल) 78.26 प्रतिशत तो शासकीय आईटीआई कालेज कारंजा शून्य प्रतिशत रहा ।
Created On :   9 Jun 2022 6:40 PM IST