आसमानी बिजली गिरने से बालिका की मौत

A 17 year girl died in field yesterday due to celestial electricity
आसमानी बिजली गिरने से बालिका की मौत
आसमानी बिजली गिरने से बालिका की मौत

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट में आकाशीय बिजली गिरने से एक लड़की की मौत हो गई है। गुरुवार शाम एकाएक मौसम में हुए बदलाव के बाद आसमानी बिजली की चपेट में आकर एक 17 वर्षीय बालिका की जान चली गई।

बालाघाट जिले के लालबर्रा थाने के अंतर्गत लबादा निवासी 17 वर्षीय बालिका आरती अपने पिता पिता नारायण बोपचे के साथ खेत गई हुई थी। शाम को अचानक मौसम में परिवर्तन के बाद हल्की बारिश होने लगी। इसी दौरान बालिका के पास ही आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिसकी चपेट में आने से आरती बुरी तरह से झुलस गई। आरती को उसके परिवार के लोग  फौरन इलाज के जिला अस्पताल ले गए।

अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में अस्पताल चौकी पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद शव बरामद कर लिया है। जिसका पोस्टमार्टम आज किया जाएगा। 

 

Created On :   22 Jun 2018 1:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story