भीतरी खदान में गिरे पत्थर दबने से एक मजदूर की मौत

A laborer died after a stone fell in an inner mine
भीतरी खदान में गिरे पत्थर दबने से एक मजदूर की मौत
भीतरी खदान में गिरे पत्थर दबने से एक मजदूर की मौत

 

डिजिटल डेस्क बालाघाट । बीती रात लगभग 2-3 बजे के बीच उकवा मॉयल के भीतरी खदान में काम कर रहे मजदूरों पर पत्थर गिरने से तीन मजदूरों में एक मजदूर रूपझर थाना अंतर्गत दलदला निवासी 28 वर्षीय दुपेन्द्र पिता दुलीचंद कटरे की मौत हो गई। जबकि दो मजदूर घायल हो गये, जिसमें गंभीर रूप से घायल मजदूर को नागपुर रिफर किया गया है। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त वहां तीन मजदूरों के अलावा और भी मजदूर कार्य कर रहे थे।  घटनाक्रम के अनुसार उकवा क्षेत्र अंतर्गत दलदला, पौंडी सहित अन्य ग्रामों के युवक ठेकेदारी के तहत उकवा मॉयल में काम करते है। बीती रात यहां अंडरग्राउण्ड माईन में काम करते समय अचानक कोई बड़ा पत्थर गिरने से मजदूर दुपेन्द्र उसकी चपेट में आ गया। जबकि दलदला निवासी 28 वर्षीय गौरीशंकर पिता उदेलाल राहंगडाले और पौंडी निवाासी रेखलाल घायल हो गये।  बताया जाता है कि रात लगभग 10 बजे मजदूर अपनी ड्युटी पर गये थे। घटना के बाद घायलों को मॉयल अस्पताल से बालाघाट स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक अन्य को नागपुर रिफर किया गया है। वहीं मृतक दुपेंद्र का पीएम के पश्चात शव परिजनो को सौंप दिया गया है। इस संबंध में अस्पताल पुलिस चौकी में मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है और प्रकरण रूपझर थाना क्षेत्र में आगे की विवेचना के लिये पुलिस चौकी द्वारा भेजे जाने की जानकारी चौकी प्रभारी ने दी है।

Created On :   24 Feb 2020 5:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story