ट्रेन की चपेट में आए रेल गार्ड की मौत, टेक्नीशियन ने की आत्महत्या

A Railway guard died in a tragic accident with train in Katni
ट्रेन की चपेट में आए रेल गार्ड की मौत, टेक्नीशियन ने की आत्महत्या
ट्रेन की चपेट में आए रेल गार्ड की मौत, टेक्नीशियन ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी- चोपन रेलखंड पर गजराबहरा रेलवे स्टेशन में ट्रेक पार करते समय गुड्स गार्ड वैभव कुमार ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना मंगलवार रात आठ बजे की बताई गई है। वहीं मुड़वारा स्टेशन में बुधवार सुबह एक रेल कर्मी ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली।

ट्रेक पार करते समय हादसा
घटना के संबंध में रेलवे से प्राप्त जानकारी अनुसार मुजफ्फरपुर निवासी वैभव कुमार की पोस्टिंग कुछ ही समय पूर्व चोपन लाइन के मझौली में हुई थी। मंगलवार को वे ब्यौहारी स्टेशन से गजराबहरा स्टेशन तक गुड्स ट्रेन लेकर आए थे। ड्यूटी ऑफ करके वे ट्रेक पार कर प्लेटफार्म की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चोपन की ओर जा रही ट्रेन क्रमांक 19608 अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। रेल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराते हुए मुजफ्फरपुर से पहुंचे परिजनों को सौंप कार्रवाई शुरु की। मृतक का शव ट्रेन क्रमांक 11448 हावड़ा- जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस से कटनी लाया गया जहां से उसे मुजफ्फरपुर दूसरी ट्रेन से रवाना किया गया। इस दौरान डब्ल्यूसीआरएमएस के एसएन शुक्ला, स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे, एलआई बीपी सिंह, सीसीआई संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित रहे।

दयोदय से कटकर रेल कर्मी ने दी जान-
मुड़वारा स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 5 के पास बुधवार सुबह टेक्नीशियन पद पर पदस्थ सुंदरलाल सोनखरे पिता टीपी सोनखरे (59) निवासी वंशस्वरूप वार्ड भट्टा मोहल्ला ने इंजन के सामने आकर अपनी जान दे दी। इस घटना से यात्रियों और रेल कर्मियों में अफरा तफरी की स्थिति बन गई। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे में टेक्नीशियन पद पर पदस्थ सुंदरलाल सोनखरे पिता टीपी सोनखरे (59) निवासी वंशस्वरूप वार्ड भट्टा मोहल्ला सुबह प्लेटफार्म पर खड़े थे। दयोदय एक्सप्रेस जब प्लेटफार्म पर लग रही थी तभी अचानक रेल कर्मी ने ट्रेक में आकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे रिश्तेदार एवं परिवार के अन्य लोगों के अनुसार कुछ समय पूर्व बेटी की बीमारी के दौरान मौत होने के बाद वे काफी परेशान रहते थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराते हुए परिजनों को सौंप मामले की जांच शुरू कर दी है।

Created On :   13 Feb 2019 9:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story