- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- बिजली का खंभा गिरने से कभी भी हो...
बिजली का खंभा गिरने से कभी भी हो सकता है हादसा
By - Bhaskar Hindi |24 Jan 2022 5:37 AM IST
मोहंन्द्रा बिजली का खंभा गिरने से कभी भी हो सकता है हादसा
डिजिटल डेस्क मोहंन्द्रा । कस्बे के बस स्टेैड से बस्ती की ओर जाने वाली मुख्य सडक़ के बीचों-बीच ११ हजार केव्ही लाइन गुुजरी है आधा दर्जन खंभो मे तीन खंभे सडक़ के तरफ झुके हुये है। कुछ दिन पहले एक खंभा तों अज्ञात वाहन की ठोकर से इस तरह झुका कि वह सडक़ छू लेने को अमादा है। कोरोना महामारी के प्रसार को देखते हुये प्रशासन ने पिछले सप्ताह जिले के सभी साप्ताहिक बाजार बंद करने के आदेश दे दिये। पर मुख्य मार्केट के होने के कारण यहां पर समय छुटपुट भीडा़भाड़ बनी रहती है।कस्बे का मुख्य बाजार और बस्ती की मुख्य सडक़ मे बड़ी लाइन का $खभाा झुका होने की अंनदेखी कर विद्युत प्रवाह को चालू कर दिया गया जबकि यदा कदा तार या खंभा टूट कर गिर गया तो जन और धन दोनो की बड़ी हानि होने से इंकार नही किया जा सकता है।
Created On :   24 Jan 2022 11:05 AM IST
Tags
Next Story