- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- हत्या का आरोप, 9 माह बाद कब्र से...
हत्या का आरोप, 9 माह बाद कब्र से निकाला शव
डिजिटल डेस्क शहडोल सोहागपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मैकी में नव विवाहिता की मौत के करीब ९ महीने बाद उसका शव कब्र से निकलवाया गया। दरअसल मृतक महिला के पिता ने ससुराल में प्रताडऩा के बाद हत्या का आरोप लगाया था। जिसकी जांच आगे बढ़ाने के लिए गुरुवार को कब्र खोदकर शव बाहर निकलवाया गया, ताकि मौत की वजह सामने आ सके। हालांकि शव पूरी तरह खराब चुकी है। केवल बाल, दांत व हड्डियां ही बची हैं।ग्राम खैरहा निवासी मोहम्मद सलाम ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया था कि उसकी बेटी अनवरी बेगम का विवाह सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मैकी निवासी मोहम्मद अफसर के साथ हुआ था। जिसकी 20 मई 2021 को मृत्यु हो गई थी। पिता ने आरोप लगाया कि बेटी के ससुराल वालों ने गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और सामान्य मौत बताकर शव का बिना परीक्षण के ही दफना दिया गया। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद आज नायब तहसीलदार केएल पनिका की मौजूदगी में शव को कब्र से निकलवाया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया।
इनका कहना है
मृतक नवविवाहिता के पिता ने शिकायत में अपनी बेटी की मौत प्रताडऩा से होने की शंका जाहिर की है। पोस्टमार्टम के लिए शव निकलवाया गया है।
Created On :   14 Jan 2022 2:26 PM IST