गवाही देने पहुंचे आरक्षक को धमका रहे थे आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Accused were threatening the constable who reached to testify, police arrested
गवाही देने पहुंचे आरक्षक को धमका रहे थे आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गवाही देने पहुंचे आरक्षक को धमका रहे थे आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क बालाघाट। कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2017 में ट्रेजरी में हुई मारपीट मामले में 10 दिसंबर को गवाही देने बालाघाट न्यायालय पहुंचे रूपझर थाना अंतर्गत डोरा चौकी में पदस्थ आरक्षक पवन कुशवाह को   धमकाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी गौली मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय ओरिश पिता नरेन्द्र स्वामी और सोगापथ निवासी जस्वीन उर्फ जस्सु पिता गौतम मेहता को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि द्वारा गवाही देने आए आरक्षक को धमकाने वाले दोनों आरोपी वर्ष 2017 में ट्रेजरी में आरक्षक प्रदीपसिंह राजपूत के साथ हुई मारपीट मामले में भी शामिल थे। गौरतलब हो कि 7 सितंबर 2017 को ट्रेजरी की सुरक्षा में तैनात आरक्षक प्रदीपसिंह राजपूत के साथ मारपीट हुई थी। जिसमे पुलिस ने मामला दर्ज कर संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया था। जिसमें मामले की सुनवाई न्यायालय में चल रही है। 10 दिसंबर को आरक्षक पवन कुशवाहा गवाही देने बालाघाट पहुंचा था। जिसे आरोपी ओरिश स्वामी और जस्वीन उर्फ जस्सु ने गवाह पवन कुशवाहा को गवाही देने पर जान से मारने और जहां कार्यरत है वहां आकर निपटा देने की धमकी दी थी। जिस पर पुलिस ने आरक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया था। जिसमें पुलिस ने दोनो ही आरोपी को शहर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है।
इनका कहना है-
बालाघाट न्यायालय में गवाही देने आए आरक्षक को गवाही नहीं देने के लिए धमकाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धमकाने के मामले में पकड़ाये गये आरोपी पूर्व में ट्रेजरी में हुई आरक्षक के साथ मारपीट मामले के भी दोषी है। जिन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
विजयसिंह परस्ते, थाना प्रभारी, कोतवाली थाना

Created On :   12 Dec 2019 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story