- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- संविदा बिजली कर्मचारी की मौत से...
संविदा बिजली कर्मचारी की मौत से भड़का आक्रोश
डिजिटल डेस्क बालाघाट। किरनापुर के किन्ही पलेरा में संविदा बिजली कर्मचारी परमेश्वर देउरकर के बिजली पोल पर काम करते समय नीचे गिरने से सिर पर चोटें आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिनकी 3 जनवरी को मौत के बाद उनका शव किरनापुर पहुंचते ही परिजनों और क्षेत्रीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। दुर्घटना विगत 20 दिसंबर को घटित हुई थी । परिजनों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने संविदा बिजली कर्मचारी परमेश्वर देउरकर की मौत पर आक्रोश जाहिर करते हुए जेई श्री पटले पर अपराधिक मामला दर्ज करने और मृतक के आश्रित बच्चों के लिए तत्काल राहत राशि देने की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जेई श्री पटले का पुतला भी फूंका। क्षेत्रीय लोगों का आक्रोश है कि बिजली संविदा कर्मचारियों के काम करने के दौरान सुरक्षा को लेकर कोई सुविधा नहीं दी जाती है। सुरक्षा में कमी के कारण ही संविदा बिजली कर्मचारी परमेश्वर देउरकर कार्य के दौरान घायल हो गये और आज उनकी मौत हो गई। ऐतिहातन के तौर पर लोगों के आक्रोश को देखते हुए किरनापुर थाने सहित अन्य स्थानों का पुलिस बल किरनापुर में लगा दिया गया था।
बिजली कर्मचारी महासंघ ने जताया विरोध
किरनापुर निवासी संविदा बिजली कर्मचारी परमेश्वर देउरकर के विद्युत दुर्घटना में घायल होने के बाद आज 3 जनवरी को उपचार के दौरान उनकी मौत को लेकर सभी बिजली कर्मचारियों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कार्यपालन अभियंता कार्यालय से समक्ष नारेबाजी की। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध बिजली कर्मचारी महासंघ पूर्व क्षेत्र द्वारा घटना के लिए प्रथमदृष्टि दोषी कनिष्ठ अभियंता ए.के. पटले को निलंबित की मांग की गई। बिजली कर्मचारी महासंघ के महामंत्री राजकुमार नायक द्वारा पत्र के माध्यम से मुख्य अभियंता के माध्यम से प्रेषित किया गया । संविदा बिजली कर्मचारी परमेश्वर देउरकर की मौत पर आक्रोश जाहिर करते हुए जेई श्री पटले पर अपराधिक मामला दर्ज करने और मृतक के आश्रित बच्चों के लिए तत्काल राहत राशि देने की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया।
Created On :   4 Jan 2018 1:24 PM IST