- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दतिया
- /
- समस्त पात्र हितग्राही शासकीय उचित...
समस्त पात्र हितग्राही शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर पीओएस मशीन से आधार सीडिंग कराये
डिजिटल डेस्क, दतिया। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी दतिया शिवांगी जोशी ने बताया कि संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त संरक्शण विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेस में दिए गए निर्देश के पालन में जिले के समस्त पात्र हितग्राहियों के आधार कार्ड पीओएस मशीन से शत प्रतिशत प्रविष्टि कराना है। दतिया जिले के समस्त पात्र हितग्राहियों से अपील की जाती है कि वह अपने अपने परिवार के समस्त सदस्यों के आधार कार्ड की सीडिंग हेतु संबंधित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता से सम्पर्क कर पीओएस मशीन से आधार सीडिंग कराये। परिवार के समस्त सदस्यों की पीओएस मशीन से आधार सीडिंग नहीं कराये जाने पर पात्र परिवार में से उस सदस्य का आवंटन स्वतः ही निरस्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग में किसी भी समस्या के लिए संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनुविभाग दतिया के लिए श्री राजेश कुमार जाटव 6261732953, सेवढ़ा के लिए श्रीमती दीपाली सिंह 8770058148, भाण्ड़ेर के लिए श्री ब्रहा सिंह कुशवाहा 7747005404 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Created On :   11 Aug 2020 1:08 PM IST