- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- मध्यान्ह भोजन खाने से 40 बच्चे हुए...
मध्यान्ह भोजन खाने से 40 बच्चे हुए बीमार, जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। जिले के खैरलांजी सावरी में प्राथमिक बालक शाला के लगभग 40 बच्चे मध्यांह भोजन खाने के बाद गंभीर रूप से बीमार हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में बताया गया है कि स्कूल की छुट्टी होते-होते बच्चे उल्टी और जी-मचलाने की शिकायत लेकर बीमार होने लगे, जिसके बाद बच्चों की हालत देख घबराए परिजनों ने उन्हें समीपस्थ खैरलांजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। खैरलांजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को बेहतर ईलाज के जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। लगभग 27 बच्चों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जबकि कई बच्चों को पड़ोसी महाराष्ट्र के तुमसर में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ बच्चों को निजी अस्पताल में ले जाया गया है। बीमार सभी बच्चों की हालत स्वास्थ्य उपचार के बाद सामान्य है, हालांकि उन्हें चिकित्सीय निरीक्षण में रखा गया है।
बच्चों की हालत मध्यान्ह भोजन खाने के बाद खराब हुई या फिर बच्चों ने मध्यान्ह भोजन खाने के बाद खेलते हुए रतनजोत का बीज खा लिया। यह साफ नहीं हो सका है। हालांकि बीमार एक-दो बच्चों ने रतनजोत का बीज खाने की बात कही है। घटना को लेकर क्षेत्रीय सरपंच भाऊलाल बर्वे और जागरूक नागरिक सौरभ लोधी का कहना है कि जब तक यह साफ नहीं हो जाता कि बच्चों की हालत रतनजोत खाने से हुई है मध्यान्ह भोजन खाने के बाद तब तक मध्यांह भोजन को क्लीन चिट नहीं दी जा सकती। बच्चों की बिगड़ी हालत से इंकार नहीं किया जा सकता। जिसके लिए मध्यान्ह भोजन की जांच भी महत्वपूर्ण हो जाती है। बहरहाल सभी स्कूली बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।
इन्हें किया गया भर्ती
भर्ती किए गए बच्चों में शाहिल पिता नेपाल, कशीश पिता देवेन्द्र, एजश पिता सुदर्शन, इंद्रजीत पिता दुलीचंद, आदर्श पिता दिनेश, आदित्य पिता दिनेश, दिपेन्द्र पिता नकुल, यशकुमार पिता रामेश्वर, लक्की पिता गंगाप्रसाद, तुषार पिता प्रहलाद, आशीष पिता बस्तीराम, आशु पिता घनश्याम, हिमांशु पिता संजय, संगीता पिता पूनाजी, दुर्गेश पिता जीतलाल, आदर्श पिता चिंतामन, राजवीर पिता महेश, उज्जवल पिता रामप्रसाद, सुजल पिता सुनील, प्रियांशु पिता बट्टुलाल, यश पिता जितेन्द्र, समीर पिता संदेश, अमीर पिता रमेश, क्रिस पिता दुर्गाप्रसाद, शाहिल पिता घनश्याम, शाहिल पिता लक्ष्मीनारायण शामिल है।
Created On :   8 March 2019 5:22 PM IST