- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- करंजा
- /
- वन सेकंड वन काल से मिला अमोल को...
वन सेकंड वन काल से मिला अमोल को जीवनदान
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). पिछले अनेक वर्षों से सर्वधर्म आपातकालिन दल प्रमुख श्याम सवाई के माध्यम से तहसील तथा परिसर में वन सेकंड वन काल मुहिम को अंजाम दिया जा रहा है । इस मुहिम के तहत आज तक हज़ारों ज़रुरतमंद नागरिकों को इस माध्यम से राहत मिल चुकी है । ठीक इसी प्रकार वन सेकंड वन काल के माध्यम से 26 अक्टूबर को ज़हर गटकनेवाले युवक अमोल को जीवनदान मिलने का मामला देखने को मिला । प्राप्त जानकारी के अनुसार वन सेकंड वन काल न्यू लाईफ अभियान की समयसूचकता से अमोल की जान बचाना संभव हुआ । तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम शिवनगर निवासी छगन बाहाले व संजय बाहाले अपने खेत में कृषि कार्य हेतू जा रहे थे । उसी समय उन्हें मार्ग किनारे झाड़ियों में एक युवक घायल अवस्था में दिखाई दिया । दोनों समाजसेवकों ने तुरंत सास कर्तव्य सेवक गंगाधर येवतकर को इसकी जानकारी दी । सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर सास टीम को अवगत कराया । उसी समय नवनिर्माण एम्बुलेन्स के चालक विनोद खोंड ने पहुंचकर युवक को कारंजा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया ।
युवक द्वारा ज़हर पिने की जानकारी मिली है । ज़हर गटकनेवाले युवक को अस्पताल में भर्ती कर जीवनदान देने में सास प्रमुख श्याम सवाई, कारंजा शहर के थानेदार आधारसिंह सोनोने आदि के साथही विनोद खोंड, शिवम खोंड, गंगाधर येवतकर, मोहम्मद मुन्नीवाले आदि ने अहम भूमिका निभाई । सास के इस कार्य की सभी स्तर से सराहना की जा रही है ।
Created On :   27 Oct 2022 5:30 PM IST