- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- पुलिस के पास नहीं है ...
पुलिस के पास नहीं है मुसाफिर-किराएदारों की जानकारी
डिजिटल डेस्क अनूपपुर। अनूपपुर जिला जहां एसईसीएल के अंतर्गत संचालित जमुना कोतमा, हसदेव तथा सोहागपुर की खदानें संचालित हैं साथ ही हिन्दुस्तान पावर तथा अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई होने के साथ ही पवित्र नगरी अमरकंटक भी जिले में शामिल है। जहां व्यापार व्यवसाय व अन्य कार्यों को लेकर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग अन्य स्थानो से आकर यहां अपने कार्यों को संचालितकर रहे हैं। जिसके लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रत्येक थाना क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों की मुसाफिरी थाने में दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन इसके बावजूद जिले में दूसरे प्रांतों से आकर व्यवसाय व अन्य कार्य को अंजाम देने वाले व्यक्त्यिों की मुसाफिरी दर्ज न होने से जिले में अपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रही हैं। अन्य प्रदेश व क्षेत्र से आकर यहां रहने वाले व्यक्तियों के द्वारा अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद पुलिस के पास भी ऐसे मामलों में कोई भी सबूत व तथ्य न होने के कारण पुलिस ऐसे मामलों की जांच में सफल नहीं हो पाती है। वैसे तो प्रत्येक थाना क्षेत्र में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की मुसाफिरी दर्ज करते हुए आने की वजह तथा उनके पते दर्ज किए जाने के निर्देश हैं लेकिन थाना क्षेत्र में इस नियम का कड़ाई से पालन न होने के कारण मुसाफिरी दर्ज न होने से अपराध बढ़ रहे हैं।
पुलिस के पास नहीं है रिकार्ड
कोयला खदानों के साथ ही ताप विद्युत गृह तथा अन्य स्थानों पर रोजगार व व्यवसाय की संभावना को लेकर जिले में प्रतिदिन अन्य प्रदेशों से लोग यहां आकर रोजगार व व्यवसाय कर रहें है लेकिन उनके द्वारा संबंधित थाना क्षेत्र में मुसाफिरी दर्ज न कराए जाने के कारण जहां उनकी कोई जानकारी पुलिस को नहीं लग पाती वहीं पुलिस भी इस ओर लापरवाह रवैया अपना रही है।
मकान मालिक भी नहीं दे रहे सूचना
जिला मुख्यालय में बीते 3-4 वर्षों से रोजगार व व्यवसाय के लिए आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो किराए पर मकान लेकर यहां रह रहे हैं लेकिन मकान मालिको के द्वारा इसकी जानकारी कोतवाली में दर्ज नहीं कराई जाती और जब कभी किराया व अन्य बातों को लेकर विवाद होता है तभी मकान मालिक इनकी जानकारी पुलिस को देते हैं।
एक वर्ष में 426 की ही मुसाफिरी दर्ज
अनूपपुर जिला अंतर्गत 10 थाने व चौकियां संचालित हैं जिनमें एक वर्ष में मात्र 7 थाना क्षेत्रों में 426 लोगों ने मुसाफिरी दर्ज कराई है। जिनमें सर्वाधिक चचाई में 104, अनूपपुर में 86, राजेन्द्रग्राम में 86, जैतहरी में 51, बिजुरी में 44, करनपठार में 41 तथा भालूमाड़ा में सबसे कम 14 लोगों ने मुसाफिरी दर्ज कराई।
यहां वर्ष भर में नहीं दर्ज हुई मुसाफिरी
जहां 7 थाना क्षेत्रों में 426 लोगों ने मुसाफिरी दर्ज कराई वहीं ऐसे भी थाने शामिल हैं जहां पूरा वर्ष बीतने के बाद भी एक भी मुसाफिरी दर्ज नहीं की गई। जिनमें कोयलांचल क्षेत्र राजनगर, अमरकंटक में एक भी मुसाफिरों की जानकारी दर्ज नहीं की गई।
इनका कहना है ।
इस संबंध में संबंधित शाखा समेत समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अभियान चलाकर थाना क्षेत्र में ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार करे।
सुनील कुमार जैन, पुलिसअधीक्षक अनूपपुर
Created On :   12 Jan 2018 1:33 PM IST