रिश्वत लेते सहायक लाइनमैन रंगेहाथ गिरफ्तार 

Assistant lineman Redheath arrested for taking bribe
रिश्वत लेते सहायक लाइनमैन रंगेहाथ गिरफ्तार 
रिश्वत लेते सहायक लाइनमैन रंगेहाथ गिरफ्तार 


डिजिटल डेस्क बालाघाट। म.प्र. विद्युत मंडल के  कर्मचारियों को लेकर आम लोगों द्वारा की जाने वाली शिकायते आम हो गई है। ऐसी ही एक शिकायत पर जबलपुर से वारासिवनी पहुंची लोकायुक्त की सात सदस्यीय टीम ने सहायक लाइनमैन को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक कटंगझरी निवासी 0 वर्षीय श्रीचंद बिसेन पिता बाबूलाल बिसेन पिछले लगभग एक साल से मकान व पम्प लगाने के लिए सहायक लाइनमैन 60 वर्षीय सिर्रा निवासी लक्ष्मीप्रसाद परिहार पिता चंदूलाल परिहार से बोल रहा था। वही आरोपी सहायक लाइनमैन लक्ष्मीप्रसाद परिहार प्रार्थी श्रीचंद पोल लगाने सम्बंधी कोई योजना न होने की बात कहता आ रहा था। वही श्रीचंद द्वारा लाइनमैन से लेनदेन कर पोल लगाने की बात पर रिश्वत के आरोपी सहायक लाइनमैन लक्ष्मीप्रसाद द्वारा बीस हजार रुपये के एवज में पोल लगाने की बात की। जिस पर श्रीचंद ने लाईनमैन परिहार की शिकायत लोकायुक्त से की थी। इस सम्बंध में लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबडे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी श्रीचंद रमरमा स्थित अपने मकान व पम्प के लिए अस्थाई कनेक्शन को रिनिवल करवाकर शासकीय योजना से नए पोल लगवाना चाहता था। जिसके लिए सहायक लाइनमैन लक्ष्मीप्रसाद परिहार द्वारा बीस हजार की मांग की थी। तब लोकायुक्त द्वारा योजनाबद्ध तरीके से प्रार्थी के हाथों  कोचेवाही स्टेट बैंक के सामने लाईनमैन लक्ष्मीप्रसाद को पाउडर लगे हुए 19 हजार पांच सौ रुपये की रिश्वत लेते रंगे हांथ पकड़ लिया।
विश्रामगृह में हुई कागजी कार्यवाही
इसके बाद लोकायुक्त की टीम द्वारा रिश्वतखोर सहायक लाइनमैन लक्ष्मीप्रसाद सहित प्रार्थी श्रीचंद को वारासिवनी के विश्रामगृह में लाकर आवश्यक कागजी कार्यवाही की गई। इस दौरान जबलपुर लोकायुक्त की सात सदस्यीय टीम में डीएसपी दिलीप झरबडे, निरीक्षक कमलसिंह उईके, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, जूबेद खान, विजय बिष्ट व राकेश विश्वकर्मा शामिल रहे।

Created On :   13 Dec 2019 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story