कपड़ा दुकान के ताले तोडक़र चोरी करने का प्रयास

Attempt to steal by breaking the locks of the cloth shop
कपड़ा दुकान के ताले तोडक़र चोरी करने का प्रयास
मोहन्द्रा कपड़ा दुकान के ताले तोडक़र चोरी करने का प्रयास

डिजिटल डेस्क  मोहन्द्रा .। कस्बे के बस स्टैंड चौराहा के समीप रैपुरा-पवई रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात्रि ताले तोडक़र चोरी करने का प्रयास किया गया। गनीमत यह रही कि शटर में लॉक लगे थे जिसके कारण चोर अपने प्रयास में कामयाब नहीं हो सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि पिता लख्मी चंद्र जैन हर दिन की तरह बुधवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो शटर के टूटे हुए ताले देखकर माजरा समझते देर नहीं लगी। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि सब्बल जैसे किसी औजार से भी शटर को खोलने का प्रयास किया गया। पीडित दुकानदार ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व उक्त कपड़े की दुकान के सामने स्थित एक कियोस्क बैंक में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। कियोस्क बैंक में चोरी की पूरी घटना आरोपी सहित सीसीटीव्ही कैमरे में कैद भी हो गई थी फिर भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। मुख्य चौराहे से लगी दुकान में कुछ समय के दौरान चोरी की दूसरी घटना सामने आने के बाद स्थानीय दुकानदार खासे चिंतित दिखाई दे रहे हैं। 

Created On :   2 Feb 2022 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story