जयपुर: ‘‘अगस्त क्रान्ति’’ सप्ताह रविवार से होगा प्रारम्भ, सप्ताह भर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर होंगे कई आयोजन
डिजिटल डेस्क, जयपुर। ‘‘अगस्त क्रान्ति’’ सप्ताह रविवार से होगा प्रारम्भ, सप्ताह भर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर होंगे कई आयोजन जयपुर, 8 अगस्त। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष के कार्यक्रमों के अन्तर्गत मनाए जाने वाले ‘‘अगस्त क्रान्ति’’ सप्ताह का शुभारम्भ रविवार को होगा। जयपुर में इसका आरम्भ प्रातः 10 बजे पोद्दार स्कूल में होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम से होगा। महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष के समारोह की जिला स्तरीय समिति के सह संयोजक श्री विचार व्यास ने बताया कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘‘अगस्त क्रान्ति सप्ताह’’ मनाया जाएगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 8 अगस्त 1942 को ‘‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’’ का नारा देकर पूरे भारत में सविनय अवज्ञा आन्दोलन छेड़ा था। श्री व्यास ने बताया कि इस अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी नगर में एक विचार गोष्ठी भी होगी। सप्ताह के दौरान सात दिन तक जिला एवं उपखण्ड स्तर पर कई कार्यक्रमाें का आयेाजन किया जाएगा जिसमें स्वच्छता दिवस, स्वच्छता सेनानियों का सम्मान, युवाओं को सम्बोधन, महिला कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, ऑनलाइन किसान सम्मेलन जैसे कई कार्यक्रम शामिल हैं।
Created On :   10 Aug 2020 1:27 PM IST