खड़े ट्रैक्टर से टकराया आटो, दो गंभीर

Auto collided with a standing tractor, two serious
खड़े ट्रैक्टर से टकराया आटो, दो गंभीर
हादसा खड़े ट्रैक्टर से टकराया आटो, दो गंभीर

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). नागपुर-औरंगाबाद महामार्ग पर स्थानीय बुलढाणा अर्बन वेयरहाउस के समीप खड़े हुए ट्रैक्टर से कार्ली की ओर जा रहा आटो जा भिड़ा । इस हादसे में आटो में दो लोग घायल हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार कारंजा से आटो क्रमांक एमएच 37 जी 3601 में दो लोग सवार होकर ग्राम कार्ली जा रहे थे कि बुलढाणा अर्बन वेयरहाउस के समीप मार्ग पर खडे इंटों से भरे ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 30 एबी 8674 से आटो जा टकराया । मंगलवार 28 जून की रात 9.15 बजे के आसपास हुए इस हादसे में ग्राम कार्ली निवासी निवासी देवानंद बाबाराव करडे (40) और गोपाल डिगाम्बर करडे (30) गंभीर रुप से घायल हो गए । भिडंत इतनी ज़ोरदार थी कि आटो का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया । घायलों को श्री गुरुमंदिर एम्बुलेंस के चालक रमेश देशमुख ने पहले स्थानीय ग्रामीण उपजिला अस्पताल भर्ती किया जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को आगे के उपचार हेतु अमरावती भेजा गया है ।

Created On :   30 Jun 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story