दुकानों में पहुंच रहीं खराब बोरियां, गिर रहा खाद्यान्न

Bad sacks reaching the shops, food grains falling
दुकानों में पहुंच रहीं खराब बोरियां, गिर रहा खाद्यान्न
शहडोल दुकानों में पहुंच रहीं खराब बोरियां, गिर रहा खाद्यान्न

डिजिटल डेस्क शहडोल  गरीबों का निवाला बनने से पहले ही बड़ी मात्रा में खाद्यान्न खराब हो रहे हैं। द्वार प्रदाय योजना के तहत पीडीएस दुकानों में पहुंचाए जाने वाले अनाजों की बोरियां इतनी घटिया क्वालिटी के हैं कि पल्लेदारों द्वारा उठाते ही फट जाती हैं, जिससे अनाज गिरकर खराब हो रहे हैं। शहर की ही अनेक दुकानों में गुरुवार को देखने में आया, जहां वाहन से उतारते समय बोरियों से अनाज जमीन में गिर रहा था। बोरियों से खाद्यान्न गिरने के कारण मात्रा कम हो जाती है। जिसके कारण अनेक हितग्राहियों को वितरित होने वाले अनाज की मात्रा में कटौती हो जाती है। वहीं स्टॉक कम होने का खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ता है और विभागीय कार्रवाई का शिकार होना पड़ता है। 
अभी आपूर्ति, बंटेगा कब
द्वार प्रदाय योजना में हमेशा से लापरवाही व गड़बडिय़ां सामने आती रही है। हर महीने हितग्राहियों को समय पर राशन नहीं मिल पाता। स्पष्ट निर्देश हैं कि हर महीने के प्रथम सप्ताह से वितरण होना है, लेकिन इसी महीने १३ तारीख तक परिवहनकर्ता द्वारा सभी दुकानों में खाद्यान्न नहीं पहुंचाया जा सका है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि आधा महीना बीत गया, तो वितरण कब होगा। 
बिल कटते ही स्टॉक शो
परिवहनकर्ता द्वारा मनमाने तरीके से दुकानों तक राशन पहुंचाया जाता है। इसकी एक वजह यह भी सामने आ रही है कि गोदाम से अनाज का उठाव होने के बाद बिल कटते ही पीओएस मशीन में स्टॉक शो करने लगता है। दुकानों में राशन पहुंचने के पहले स्टॉक शो हो जाने के बाद परिवहन कर्ता अपने तरीके से अनाज पहुंचाने का कार्य करता है। यही कारण है कि महीने के अंतिम दिनों तक परिवहन चलता रहता है।
इसलिए बन रही अव्यवस्था
हितग्राहियों को समय पर खाद्यान्न वितरण के साथ तय समय में दुकानों तक अनाज उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी नागरिक आपूर्ति विभाग की है। लेकिन ३१ दिसंबर के बाद विभाग में किसी अधिकारी की तैनाती नहीं की गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश ताण्डेकर को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है लेकिन उनके द्वारा मॉनीटरिंग नहीं की जा रही है, जिसके कारण अव्यवस्था हावी हो चली है। विभागीय लापरवाही को लेकर वे हमेशा चर्चा से बचते रहते हैं। इस संबंध में भी जब उनसे चर्चा का प्रयास किया गया तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।

Created On :   14 Jan 2022 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story