बैगाओं को मिलेगी शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने की प्रेरणा - ऑलम्पिक समापन पर बोले सांसद

Baega community will get inspiration to come forward in education - MPs on the Olympic closing
बैगाओं को मिलेगी शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने की प्रेरणा - ऑलम्पिक समापन पर बोले सांसद
बैगाओं को मिलेगी शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने की प्रेरणा - ऑलम्पिक समापन पर बोले सांसद

डिजिटल डेस्क बालाघाट । बैगा जनजाति की संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण एवं उन्हें पर्यटन के द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए बैहर में 06 से 08 अप्रैल 2018 तक बैगा आलंपिक का आयोजन किया गया।   आयोजन का समारोह पूर्वक समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, सांसद बोध सिंह भगत, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा नेताम, पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी जर्नादन, बालाघाट वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक धीरेन्द्र भार्गव, कलेक्टर डी.व्ही सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रोहणी हरिनखेडे, बैगा जनजाति के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं इस आयोजन में भाग लेने वाले जिलों के बैगा खिलाड़ी उपस्थित थे।
सम्मानित हुए खिलाड़ी
समापन कार्यक्रम में विजेता खिलाडियों को पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।  सांसद  बोध सिंह भगत ने बैगा आलंपिक के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि बैहर में इस तरह के आयोजन से इस क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। इस क्षेत्र में पर्यटन के साथ रोजगार के अवसर बढेंगें। बैगा आलंपिक के आयोजन से बैगा जनजाति के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने की प्रेरणा मिलेगी और उनमें जागरूकता आयेगी।बैगा जनजाति के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए बैगा आलंपिक जैसे आयोजन के साथ ही उनके कल्याण के लिए संचालित योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाना चाहिए। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना एवं नि:शुल्क गैस कनेक्शन की उगावला योजना का लाभ बैगा जनजाति के लोगों को प्राथमिकता से दिया जाना चाहिए।
विविध खेल स्पर्धाओं में ये रहे विजेता
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा इस आयोजन के विजेता खिलाडिय़ों को पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। 100 मीटर दौड़ पुरूष वर्ग में शहडोल के कृष्णा बैगा ने प्रथम, डिंडोरी के गोलू सिंह ने द्वितीय व बालाघाट के राजू पन्द्रे ने तृतीय, 100 मीटर दौड़ महिला वर्ग में डिंडोरी की गंगोत्री परस्ते ने प्रथम व जया मेरावी ने द्वितीय व बालाघाट की मीना उईक ने तृतीय, मटका दौड़ महिला में डिंडोरी की कलावती ने प्रथम व सुनीता ने द्वितीय, बोरा दौड़ पुरूष वर्ग में कवर्धा के रीवन नेताम ने प्रथम, बालाघाट के रामनाथ ने द्वितीय व राजनांदगांव के दिनेश मरकाम ने तृतीय, बोरा दौड़ महिला वर्ग में बालाघाट की ज्योति मरावी ने प्रथम व मीना उईके ने द्वितीय व डिंडोरी की वर्षा मरावी ने तृतीय स्थान हासिल किया। त्रिटंगी दौड में कवर्धा के रतीराम व अमृतलाल ने प्रथम, शहडोल के चंद्रिका बैगा व रामनारायण ने द्वितीय तथा बालाघाट के रमेश धुर्वे व महेश धुर्वे ने तृतीय, महिला त्रिटंगी दौड़ में बालाघाट की मीना उईके व चिरोंजा ने प्रथम, बालाघज्ञट की ही लक्ष्मी धुर्वे व चन्द्रवती ने द्वितीय तथा बालाघाट की ही सूरजोता व समारी ने तृतीय स्थान हासिल किया है।
धनुषबाण मे कवर्धा ने बाजी मारी
 धुनषबाण पुरूष वर्ग में कवर्धा ने प्रथम, डिंडोरी ने द्वितीय व अनुपपुर ने तृतीय, धनुषबाण महिला वर्ग में डिंडोरी ने प्रथम व बालाघाट ने द्वितीय, पुरूष वर्ग की 45 किलोग्राम कुश्ती में उमरिया ने प्रथम व डिंडोरी ने द्वितीय, 55 किलोग्राम कुश्ती में कवर्धा ने प्रथम, डिडोरी ने द्वितीय व कवर्धा ने तृतीय, 60 किलोग्राम कुश्ती में मंडला ने प्रथम, अनुपपुर ने द्वितीय व सिवनी ने तृतीय, 60 किलोग्राम कुश्ती में अनुपपुर ने प्रथम व द्वितीय, महिला वर्ग की 40 किलोग्राम कुश्ती में डिेंडोरी ने प्रथम तथा बालाघाट ने द्वितीय व तृतीय, 45 किलोग्राम कुश्ती में डिंडोरी ने प्रथम , बालाघाट ने द्वितीय व तृतीय, 50 किलोग्राम कुश्ती में डिंडोरी ने प्रथम व बालाघाट ने द्वितीय, 55 किलोग्राम कुश्ती में डिंडोरी ने प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया है।  बेडमिंटन पुरूष वर्ग में बालाघाट ने प्रथम, सिवनी ने द्वितीय व तृतीय, बेडमिंटन महिला वर्ग में बालाघाट ने प्रथम व द्वितीय तथा डिंडोरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। व्हालीवाल पुरूष वर्ग में डिंडोरी ने प्रथम, मंडला ने द्वितीय व बालाघाट ने तृतीय, महिला वर्ग में बालाघाट ने प्रथम व डिंडोरी ने द्वितीय, कब्बडी पुरूष वर्ग में बालाघाट ने प्रथम, डिंडोरी ने द्वितीय व कवर्धा ने तृतीय, कब्बडी महिला वर्ग में डिंडोरी ने प्रथम व बालाघाट ने द्वितीय, खो-खो पुरूष वर्ग में बालाघाट ने प्रथम, डिंडोरी ने द्वितीय व कवर्धा ने तृतीय, खो-खो महिला वर्ग में डिंडोरी ने प्रथम व बालाघाट ने द्वितीय, रस्साकसी पुरूष वर्ग में डिंडोरी ने प्रथम व बालाघाट ने द्वितीय, महिला वर्ग में बालाघाट ने प्रथम व डिंडोरी ने द्वितीय, पालखेल पुरूष में बालाघाट ने प्रथम, राजनांदगांव ने द्वितीय व अनुपपुर ने तृतीय, पालखेल महिला वर्ग में बालाघाट ने प्रथम, डिंडोरी ने द्वितीय व राजनांदगांव ने तृतीय, गोबरडंडा पुरूष वर्ग में बालाघाट ने प्रथम, शहडोल ने द्वितीय व डिंडोरी ने तृतीय, गोबरडंडा महिला वर्ग में डिंडोरी ने प्रथम, बालाघाट ने द्वितीय व राजनांदगांव ने तृतीय तथा टिल्ली डंडा पुरूष वर्ग में राजनांदगांव ने प्रथम व शहडोल ने द्वितीय तथा महिला वर्ग में बालाघाट ने प्रथम व डिंडोरी ने द्वितीय स्थान हासिल किया है।

 

Created On :   9 April 2018 1:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story