सिवनी में पॉजिटिव मिले युवक के संपर्क में आए बालाघाट 18 मजदूर 

Balaghat 18 laborers came in contact with youth found positive in Seoni
 सिवनी में पॉजिटिव मिले युवक के संपर्क में आए बालाघाट 18 मजदूर 
 सिवनी में पॉजिटिव मिले युवक के संपर्क में आए बालाघाट 18 मजदूर 

डिजिटल डेस्क बालाघाट । बालाघाट जिला कोविड19 को लेकर संक्रमण की दहलीज पर है। सिवनी के घंसौर में मिले एक करोना पाजिटिव की कान्टेक्ट ट्रेसिंग में जिले के कटंगी क्षेत्र के 18 लोग सामने आये है, ये सभी लोग कटंगी क्षेत्र के अलग-अलग गांवो के रहने वाले है जो कि महाराष्ट्र के चंद्रपुर से भंडारा होते हुए जिले के बोनकट्टा बैरियर से होते हुए जिले में आये थे। इनके साथ ही सिवनी का वह मजदूर भी शमिल था जो कि कोरोना पाजिटिव पाया गया है। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया की मजदूर की कांटेक्ट ट्रेसिंग और ट्रेवल हिस्ट्री की जंाच में इन लोगों के कोरोना पाजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने की जानकारी मिली है। जिन्हे तत्काल आज जांच हेतु उनके गांव से बालाघाट लाया गया हैं, जहां उन्हे गोंंगलई स्थित कोविड़ केयर सेंटर में रखा गया है।
सभी 18 मजदूरों के लिये गये नमूने, परिवार को किया गया होम क्वारेंटाईन
कटंगी के सावरी, कटेदरा, सीतापठोर और टेकाड़ी ग्राम से जुड़े ये सभी श्रमिक जिले की कोयलारी और बोनकट्टा बार्डर के रास्ते जिले में लौटे थे। इस दौरान ये श्रमिक कोरोना पाजिटिव श्रमिक के संपर्क में चंद्रपुर से निकलने के बाद नागपुर-देवलापार-भंडारा होते हुए जिले में प्रवेश करने के दौरान आये थे। जिन्हे प्रशासन ने आज उनके घरों से बुलाकर गोंगलई स्थित कोविड़ केयर सेंटर में  रखा है, जहां इन श्रमिको के सेम्पल कलेक्ट कर जांच हेतु जबलपुर भेजे गये है। जबकि इनके घरो में रहने वाले अन्य परिजनों को होम क्वारेंटाईन रहने के निर्देश दिये गये है।
ये श्रमिक आये थे संपर्क में 
कोरोना पॉॅजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले श्रमिकों में सोहन पिता नानू हाके निवासी सीतापठोर, संतोष पिता ज्ञानसिंग खुड़साम निवासी टेकाड़ी भ, पंकज पिता चेतनसिंग उइके निवासी टेकाड़ी भ, भारती/संतोष खुड़साम टेकाड़ी भ, सिसुला/चेतनसिंग उइके निवासी टेकाड़ी, सुगन बाई/माधोराव निवासी नांदी, धुपनबाई/ हीरालाल निवासी सावरी, पुनम/नीलचंद निवासी सावरी, सोनम/नीलचंद निवासी सावरी, अंकिता/ नीलचंद निवासी सावरी, रामकला/डालीराम निवासी कटेदरा, रेनुका/ डालीराम  निवासी कटेदरा, गीता/सेवकराम निवासी निवासी कटेदरा, सेवकराम/हरचिंद निवासी कटेदरा, जगमान/ नकुल कुमरे निवासी निवासी कटेदरा, बिरनबाई/कसनलाल कोहरे निवासी कटेदरा, चन्द्रकलाबाई/ जगलाल कुमरे निवासी कटेदरा, चन्द्रकलाबाई/नकुल कुमरे निवासी कटेदरा शामिल है। 

इनका कहना है...
घंसौर में कोरोना पाजिटिव आये श्रमिक के संपर्क में आये सभी लोगो को कांटेक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से ट्रेक कर लिया गया है। इस सभी लोगों के सेम्पल लिये जा रहे है। जिसकी जांच रिपोर्ट आने तक सभी लोगों को कोविड़ केयर सेंटर में रखा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगमी कदम उठाये जायेगे।
दीपक आर्य, कलेक्टर बालाघाट
 

Created On :   12 May 2020 9:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story