आग से झुलसी नवविवाहिता ने तोड़ा दम, बयान देने नहीं पहुंचा मायका पक्ष

Balaghat : 21 year old died after being burned in a fire accident
आग से झुलसी नवविवाहिता ने तोड़ा दम, बयान देने नहीं पहुंचा मायका पक्ष
आग से झुलसी नवविवाहिता ने तोड़ा दम, बयान देने नहीं पहुंचा मायका पक्ष

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। आग से झुलसी नवविवाहिता ने आखिरकार उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। मृतिका ने प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने जब मृतिका के मायके पक्ष को बयान के लिए बुलाया, तो सभी ने आने से मना कर दिया। पुलिस ने पति के बयान के आधार पर मामले को जांच में लिया है।

उपचार के दौरान हुई मौत-
विगत 20 अप्रैल को आग से झुलसी नवविवाहिता की आज जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी कोमेन्द्र गौतम ने बताया कि आग से झुलसी नवविवाहिता 21 वर्षीय रमुलाबाई पति अमिलेश मरावी की जिला चिकित्सालय में उपचार के दोरान मौत हो गई। जिसकी अस्पताल से तहरीर मिलने के बाद शव को बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह है पूरा मामला-
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार विगत 20 अप्रैल की रात्रि परसवाड़ा थाना अंतर्गत खरपड़िया में पति अमिलेश की दूसरी पत्नी रमुलाबाई ने रात लगभग 3 बजे स्वयं को आग लगा ली। जिसके बाद पति ने उसके शरीर में लगी आग को बुझाकर उसे गंभीर हालत में उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां उसका इलाज चल रहा था। बताया जाता है कि रमुलाबाई के साथ अमिलेश के प्रेम संबंध के कारण अमिलेश ने उससे दूसरी शादी की थी। जबकि 2015 में उसका पहला विवाह सामाजिक रितिरिवाज से हुआ था। दोनों ही पत्नी से उसे तीन बच्चे हैं, रात जब पूरा परिवार गहरी नींद की आगोश में था, रात लगभग 3 बजे रमुलाबाई ने स्वयं को आग लगा ली।

नहीं पहुंचा मायका पक्ष-
घटना के बाद पुलिस ने मामले में मृतिका के मायके वालों को इसकी जानकारी दी और उन्हें बयान के लिए बुलाया लेकिन परिजन रमुलाबाई के प्रेम विवाह किये जाने से इतने नाराज है कि उन्होंने आने से इंकार कर दिया है। बरहाल अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में पति के बयान दर्ज कर लिए है। मामले की अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी।

Created On :   24 April 2019 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story