- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- वनरक्षक ने आफिस में घुसकर की सीसीएफ...
वनरक्षक ने आफिस में घुसकर की सीसीएफ के साथ झूमाझटकी, मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। यहां अवैध रेत परिवहन तथा स्टाफ की एक विधवा महिला के साथ अवैध संबंध के आरोप में निलंबित चल रहे एक वनरक्षक ने आज कार्यालय में घुसकर सीसीएफ मोहन मीणा के साथ झूमाझटकी की। सीसीएफ की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी वनरक्षक उमा शंकर गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
निलंबित था आरोपी
बताया गया है कि आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी, जिसमें वह अवैध रेत परिवहन का दोषी पाया गया था। इसी के साथ ही सीसीएफ कार्यालय में पदस्थ एक महिला कर्मचारी के माता पिता ने भी शिकायत की थी कि आरोपी उमा शंकर गुर्जर उनकी बेटी को जबरन अपने साथ रखे हुए है। दोनों ही आरोप में वनरक्षक को निलंबित किया गया था। इस निलंबन को वापस लेने के सिलसिले में आज वह सीसीएफ से मिलने उनके कार्यालय गया था।
पुलिस ने मामल दर्ज किया
शुक्रवार को बालाघाट वन विभाग के मुखिया सीसीएफ मोहन मीणा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके साथ विभाग के ही एक वनरक्षक ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार वनरक्षक बीते कई दिनों से निलंबित चल रहा है। इसी विषय को लेकर वह अपने वरिष्ठ अधिकारी सीसीएफ मोहन मीना से चर्चा करने आया था। चर्चा के दौरान दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई और वनरक्षक ने अपना आपा खो दिया। सूत्र बताते हैं कि इस दौरान दोनों ही और से हाथापाई हुई, लेकिन प्रथम पुलिस रिपोर्ट सीसीएफ मोहन मीणा ने करवाई। रिपोर्ट के आधार पर वनरक्षक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार वनरक्षक का नाम उमा शंकर गुर्जर बताया जा रहा है।
इनका कहना है
बालाघाट में पदस्थ मुख्य प्रधान वन संरक्षक मोहन मीणा की शिकायत पर निलंबित वनरक्षक उमाशंकर गुर्जर के विरुद्ध धारा 353 294 506 बी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
महेंद्र सिंह ठाकुर, नगर निरीक्षक, कोतवाली बालाघाट
Created On :   8 March 2019 7:19 PM IST