- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Balaghat - fake 4.94 lakh notes made from scanner-color printer, 4 arrested
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट - स्कैनर-कलर प्रिंटर से बनाए 4.94 लाख के नकली नोट, 4 गिरफ्तार

दो-दो हजार के 247 नकली नोट बरामद, डिंडौरी के तीन और मंडला जिले का निकला एक आरोपी
डिजिटल डेस्क बालाघाट । जिले के बैहर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुक्की रोड स्थित बम्हनी चौराहा पर गुरुवार दोपहर करीब 1.30 बजे नकली नोट खपाने की नीयत से घूम रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डिंडौरी और मंडला जिले से बालाघाट आए इन लोगों के पास से दो-दो हजार रुपए के 247 नोट यानी 4.94 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने नकली नोट खपाने के मामले में शरद (30) पिता वीरेंद्र सोनी निवासी ग्राम किसलपुरी डिंडौरी, मनोहर सिंह (50) पिता प्रताप सिंह राठौर निवासी ग्राम बिलासर डिंडौरी, अमृत मेरावी (28) पिता सम्मेलाल निवासी ग्राम चांदरानी रैय्यत डिंडौरी और मुकेश कुमार नंदा (29) पिता स्व. धनेश कुमार निवासी ग्राम गिठार मंडला को नकली नोटों के साथ धर दबोचा।
एक ही सीरीज के हैं नकली नोट
बैहर एडीएसपी श्यामलाल मेरावी ने बताया, चारों आरोपी बम्हनी चौराहे पर स्थित सतीश सय्याम की चाय की दुकान पर बैठकर पानी पी रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उक्त आरोपियों की तलाशी ली गई। आरोपियों के पास एक-एक बैग था और प्रत्येक बैग में नकली नोट की अलग-अलग राशि रखी थी। पकड़े गए आरोपियों से दो हजार रुपए के सीरीज नंबर 9बीआर381891 के स्कैनर और कलर प्रिंटर से बनाए कूटरचित और नकली नोट बरामद हुए हैं। इसके अलावा पुलिस ने एक हीरो हांडा सीडी (एमपी 52एमसी7595) तथा एक नई एक्टिवा स्कूटी बरामद की है। उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 489(ग), 34 भादंवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर अन्य आरोपियों और कूटरचित जाली नोटों का स्रोत पता लगाया जा रहा है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: श्री पीयूष गोयल ने जबलपुर-चाँदफोर्ट सुपरफास्ट ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर मेडिकल कॉलेज में चालू नहीं हुईं कोबाल्ट मशीनें
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर बनेगा रेडीमेड गारमेंट मेन्यूफैक्चरिंग हब (एक जिला-एक उत्पाद योजना) जबलपुर गारमेंट एण्ड फैशन डिजाइन क्लस्टर में स्थापित इकाइयों से वस्त्र निर्माण शुरू
दैनिक भास्कर हिंदी: आज शाम जबलपुर-चांदाफोर्ट सुपरफास्ट नई ट्रेन को रेल मंत्री दिखाएँगे हरी झंडी
दैनिक भास्कर हिंदी: राष्ट्रपति का जबलपुर पहुँचने पर भव्य स्वागत -राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने की विमानतल पर आगवानी