- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Balaghat: fierce encounter between police and naxalites
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट: पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर हुई मुठभेड़

डिजिटल डेस्क बालाघाट। जिले के नक्सल प्रभावित मलाजखण्ड थाना अंतर्गत पुलिस चौकी पाथरी के जंगल में शनिवार की रात्रि तकरीबन 11.30 बजे के दौरान पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़ होने की खबर हैं। हालांकि इस घटना में सुरक्षाबल के सभी जवान सुरक्षित हैं, लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली जंगल के रास्ते भाग गए। इधर घटना के बाद पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी ने चार और सुरक्षाबलों की पार्टियों को जंगल की सर्चिंग में लगा दिया है।
सूचना तंत्र से मिली थी जानकारी-
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली क्षेत्र में सक्रिय है,जो तेंदूपत्ता फंड मुंशी के पास पहुंच रहे हैं, जिसके बाद सुरक्षाबलों को जंगल में सर्चिंग के लिए रवाना किया था कि रात्री में जंगल में एक स्थान पर ठहरे जवानों को थोड़े नजदीक रोशनी दिखाई दी तो सुरक्षाबलों ने आवाज लगाई तो उस ओर से सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी गई। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की, जिसके कुछ देर बाद फायरिंग बंद हो गई। सर्चिंग कर रही टीम उक्त स्थल पहुंची तो वहां कोई नहीं था। सर्चिंग टीम को स्थल से एक मोबाईल फोन मिला हैं, जिसे सुरक्षाबलों ने जब्त कर लिया है।
मलाजखण्ड दलम के नक्सली होने का अंदेशा-
पुलिस का मानना है कि सुरक्षाबलों पर फायर करने वाले मलाजखंड दलम के नक्सली थे, जिनकी संख्या तकरीबन 13 से 15 थी। घटना के बाद पुलिस ने पूरे जंगल में सर्चिंग अभियान को तेज कर दिया है और सुरक्षाबलों की चार और पाटियों को जंगल की सर्चिंग के लिए आज सुबह ही रवाना किया गया। हालाकि नक्सलियों की आमद को देखते हुए पुलिस द्वारा हर मोर्चे पर पैनी नजर रही जा रही है जिसके चलते नक्सलियों के मंसूबो पर पानी फिर गया हैं।
इनका कहना है-
मलाजखंड थाना अंतर्गत पाथरी के जंगल में 23 मई की रात सर्चिंग करने पहुंची टीम पर नक्सलियों की ओर से फायरिंग की गई जिसका जवाब सुरक्षाबलों ने दिया है। हमें जानकारी मिली थी कि नक्सली तेंदूपत्ता फंड मुंशी के पास पहुंच रहे है, जिसे देखते हुए दिन में सुरक्षाबलों को जंगल में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था, लेकिन दिन में कोई आमना सामना नहीं हुआ। रात लगभग 11.30 बजे जहां सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग के बाद रेस्ट कर रहे थे। उस दौरान ही कुछ दूरी पर रोशनी देखे जाने के बाद जब सुरक्षाबलों ने आवाज दी तो दूसरी ओर से फायरिंग शुरू हो गई जिसका सुरक्षाबलों ने भी कड़ा जवाब दिया है। हालाकि किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
अभिषेक तिवारी, एसपी
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर से जाने वाली श्रमिक स्पेशल को बालाघाट के श्रमिकों ने कराया लेट
दैनिक भास्कर हिंदी: सिवनी में पॉजिटिव मिले युवक के संपर्क में आए बालाघाट 18 मजदूर
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना वायरस- दो दिनों में बालाघाट जेल से छोड़े गये 16 विचाराधीन कैदी
दैनिक भास्कर हिंदी: सीमाएं सील तो रेलवे ट्रेक पर चलकर बालाघाट पहुचे मजदूर
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना वायरस - नागपुर से पैदल सफर तय करके बालाघाट पहुंचे मजदूर बसो से पहुंचाया घर