कोसमी स्कूल में फटा गैस सिलेंडर, लाखों का नुकसान, अज्ञात तत्व की शरारत

Balaghat : Gas cylinder burst in Kosmi school, found loss of lac
कोसमी स्कूल में फटा गैस सिलेंडर, लाखों का नुकसान, अज्ञात तत्व की शरारत
कोसमी स्कूल में फटा गैस सिलेंडर, लाखों का नुकसान, अज्ञात तत्व की शरारत

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बीती रात नगर से लगे ग्रामीण क्षेत्र कोसमी के माध्यमिक शाला के स्टॉफ रूम में रखे गैस सिलेंडर के फटने से एक जबरदस्त विस्फोट के साथ आग लग गई। पास ही हो रही शादी में पहुंचे किसी शख्स ने इसकी सूचना डायल 100 को दी, जिसके बाद नपा के फायर वाहन ने पहुंचकर स्कूल में लगी आग पर काबू पाया। तब तक स्कूल में रखे गैस सिलेंडर के विस्फोट से लगी आग की जानकारी मिलने पर स्कूल प्रधानपाठक प्रकाश गौतम भी पहुंच गए। हालांकि रात में हुई इस घटना के बाद क्षति का आंकलन संभव नहीं था। जिसके कारण रात में घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद आज सुबह प्रधानपाठक प्रकाश गौतम ने साथी स्टाफ के साथ स्कूल में हुई घटना से क्षति की आंकलन कर इसकी जानकारी विभागीय रूप से वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस को दी।

30 सालों के रिकॉर्ड स्वाहा, लाखों का नुकसान
शासकीय माध्यमिक शाला में बीती रात गैस सिलेंडर फटने से स्कूल में वर्ष 1972 से रखे छात्र पंजी के रिकॉर्ड सहित स्कूल में रखी आलमारियां, पेटी, लगभग 400 किताबों की लाइब्रेरी और बच्चों को प्रायोगिक उपकरण नष्ट हो गए हैं। स्कूल के वर्षों पुराने रिकॉर्ड के साथ ही लगभग 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

बरामदे में बनता है खाना
स्कूल प्रधानपाठक श्री गौतम ने बताया कि स्कूल में किचन शेड नहीं है और मध्यान्ह भोजन स्कूल के बरामदे में बनता है। 28 फरवरी को 8 वीं का पेपर था, जिसके कारण जल्दी ही मध्यान्ह भोजन बनाकर बरामदे से लगे स्टाफ रूम में गैस सिलेंडर को रख दिया गया था।

शार्ट सर्किट नहीं, असामाजिक तत्वों की हरकत
गैस सिलेंडर फटने की वजह साफ नहीं है, लेकिन आशंका जाहिर की जा रही कि किसी असामाजिक तत्व ने कोई जलती चीज फेंकी होगी, जिससे कमरे में रखे कागज में आग लगी और उस आग ने गैस सिलेंडर को अपने कब्जे में ले लिया, जिससे गैस सिलेंडर फट गया और एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जाता है कि स्कूल के आसपास बाउंड्रीवाल नहीं होने से असामाजिक तत्व द्वारा यहां शराब और असामाजिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है, जिसके बारे में कई बार स्कूल प्रबंधन ने पंचायत को इसकी सूचना दी, लेकिन पंचायत प्रतिनिधि की सुप्त कार्यप्रणाली के कारण असामाजिक तत्व पर कोई रोक नहीं लग सकी।

 

Created On :   1 March 2019 4:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story