बालाघाट पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर

Balaghat police and women naxalites killed in naxalite encounter
बालाघाट पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर
बालाघाट पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर

डिजिटल डेस्क बालाघाट। परसवाड़ा के कान्हा क्षेत्र से लगे मालखेड़ी के जंगल में बीती रात हुई बालाघाट पुलिस और खटिया मोचा दलम-2 के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली का शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बीते 6 नवंबर ् को पुलिस को जानकारी मिली थी बैहर क्षेत्र में नक्सली गांव के आसपास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे है, जिसके बाद बालाघाट पुलिस और नक्सलियों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। इस वारदात में लगभग 25 से 30 की संख्या में नक्सली दो अलग-अलग जगह में मोर्चा संभाले हुए थे। जिससे निपटते हुए बालाघाट पुलिस ने एक महिला नक्सली को ढेर कर  दिया ।परसवाड़ा क्षेत्र के बैहर थाना अंतर्गत शैला पंचायत के मालखेड़ी गांव के पास खलियान में खटिया मोचा दलम-2 की महिला नक्सली को पुलिस ने मुड़भेड़ में मार गिराया। सूत्रों के अनुसार एक और नक्सली, पुलिस की गोली से घायल बताया जा रहा है, जिसे नक्सली अपने साथ उठाकर ले गए है। बताया जाता है कि नक्सली जरूरत की सामग्री लेने आये थे। जिसकी जानकारी मिलने के बाद बालाघाट पुलिस ने यह कार्यवाही की। घटना के बाद घटनास्थल को  सील कर दिया गया है। घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी और सुरक्षा बल के जवान है।
 

Created On :   7 Nov 2020 8:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story