बालाघाट-समनापुर ब्राडगेज का 1 अप्रैल को रेल राज्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

Balaghat-Samanpur broad gauge will inaugurate by Railway Minister on 1st April
बालाघाट-समनापुर ब्राडगेज का 1 अप्रैल को रेल राज्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
बालाघाट-समनापुर ब्राडगेज का 1 अप्रैल को रेल राज्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

डिजिटल डेस्क  बालाघाट। जिले की बहुप्रतिक्षित बालाघाट से जबलपुर ब्राडगेज परियोजना का कार्य तेजी से प्रारंभ होकर आज पूर्ण हो गया है और आगामी 1 अप्रैल को बालाघाट से समनापुर के बीच ब्राडगेज ट्रेन को हरी झंडी रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा दिखायेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद बोधसिंह भगत के साथ ही रेल विभाग के बड़े अधिकारी और अमला मौजूद होगा। सीआरएस के निरीक्षण बालाघाट से समनापुर के बीच ब्राडगेज ट्रेन की संभावनायें सीआरएस के निरीक्षण के बाद से प्रबल हो गई थी और समय-समय पर अधिकारियों के बालाघाट आगमन पर इसको लेकर काफी जानकारी भी पूछी गई थी। पूर्व में तिथि के परिवर्तन होने से टले बालाघाट से समनापुर ब्राडगेज ट्रेन शुभारंभ कार्यक्रम के बाद इसके जल्द प्रारंभ करने की तिथि के ऐलान का इंतजार था। रेल राज्यमंत्री के इंतजार में लटके ब्राडगेज कार्य के शुभारंभ के लिए रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से सांसद बोधसिंह भगत की चर्चा के बाद रेल राज्यमंत्री ने अपना 1 अप्रैल का बालाघाट-समनापुर ब्राडगेज ट्रेन के शुभारंभ का समय दिया है और 1 अप्रैल को बालाघाट में होने वाले बालाघाट से समनापुर और नैनपुर से चिरईडोंगरी के बीच नये ब्राडगेज कार्य का वे शुभारंभ बालाघाट से करेंगे।
    मिली जानकारी अनुसार रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा 1 अप्रैल को दिल्ली से प्लेन से नागपुर पहुंचेंगे। जहां से वे स्पेशल ट्रेन से बालाघाट आयेंगे। सायंकाल 4 बजे रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा सांसद बोधसिंह भगत और जनप्रतिनिधि एवं रेल अमले की मौजूदगी में बालाघाट से समनापुर और नैनपुर से चिरईडोंगरी के बीच ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे।
 अधिकारियों हो जायेगी भागदौड़ शुरू
तत्कालीन कांग्रेस शासनकाल में पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ द्वारा बालाघाट में ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी। जिसके बाद यह लंबे समय बाद यह अवसर आयेगा कि बालाघाट में नई रेल ट्रेक का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा। यह कार्यक्रम रेल विभाग द्वारा आयोजित किया जायेगा। जिसके लिए कार्यक्रम जारी होने के बाद से रेल विभाग में भागदौड़ शुरू हो गई है और आज से कार्यक्रम के आयोजन और ट्रेक के अंतिम निरीक्षण के लिए रेल अधिकारियों का आगमन शुरू हो जायेगा।
 नैनपुर तक  कार्य पूरा होने का इंतजार
बालाघाट से समनापुर के बीच रेलवे आवागमन प्रारंभ होने से आवागमन बढऩे के साथ ही जिले के लोगों को इसका फायदा होगा किन्तु जिलेवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग बालाघाट से जबलपुर और सीधी रेलसेवा की मांग अभी पूरी होनी बाकी है। अब समनापुर रेल के  प्रारंभ होने से समनापुर से नैनपुर के बीच रेलवे ट्रेक को पूरा करवाना सांसद बोधसिंह भगत और पूरा करना रेलवे विभाग की जिम्मेदारी है, हालांकि कई बार रेलवे की जिम्मेदार अधिकारी 2018 तक इस परियोजना के पूरा होने का दावा करते है और विपक्षी कार्यो की गति से उस पर सवाल खड़े करते रहे है, ऐसे में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के बालाघाट आगमन पर ऐसे सवालों का उन्हें सामना करना पड़ सकता है। हालांकि विभाग का पूरा प्रयास है कि जल्द ही बालाघाट से जबलपुर परियोजना को पूरा कर रेलवे के इस भाग को पूरा किया जा सकें, जो भविष्य की दृष्टि से काफी फायदेमंद है।
इनका कहना है
1 अप्रैल को बालाघाट से समनापुर और नैनपुर से चिरईडोंगरी रेल ट्रेक के शुभारंभ का कार्यक्रम आया है। जिसमें सांसद महोदय सहित अन्य जनप्रतिनिधि और रेलवे अधिकारी मौजूद रहेंगे।
एच.एल. कुशवाहा, स्टेशन प्रबंधक, रेलवे स्टेशन बालाघाट

 

Created On :   28 March 2018 7:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story