- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आरोपी की हाजिरी सुनिश्चित कराएं...
आरोपी की हाजिरी सुनिश्चित कराएं बालाघाट एसपी - पेश करने के निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर। खरीददारी में दिए गए 75 हजार रुपये का चैक बाउंस पर जेएमपएफसी हरीश वानवंशी की अदालत ने नितिन टायर कटंगी के प्रोफराईटर नितिन पार्टे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत ने मामले में बालाघाट एसपी को निर्देशित किया है कि वारंट की तामीली कराने कराई जाए और आरोपी की 15 जनवरी 2020 कोर्ट में उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए।
साकेत नगर, जबलपुर निवासी मैसर्स वीनस मार्केटिंग की प्रोफराईटर डॉ. नीतू श्रीवास्तव की ओर से दायर परिवाद में कहा गया है कि अनावेदक नितिन पार्टे से लगातार टायर क्रय-विक्रय पर जान पहचान हो गई। आरोपी नितिन पार्टे ने उनसे 75 हजार रुपये के टायर मटेरियल की खरीदी की और इसके एवज में 1 फरवरी 19 की तिथि का एक चैक दिया। लेकिन बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया। इसके बाद अनावेदक से रकम वापसी की कई कोशिशें की गई लेकिन कोई नतीता नहीं निकला। आखिरकार, प्रकरण कोर्ट में दाखिल किया गया।मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने अनावेदक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर 15 जनवरी को कोर्ट में उपस्थित होने के आदेश दिये है। परिवादी की ओर से अधिवक्ता विनोद सिसोदिया ने पक्ष रखा।
Created On :   30 Nov 2019 1:28 PM IST