बाराती वाहन पेड़ से टकराया - दूल्हा सहित 3 की मौत

Barati vehicle hits tree 3 killed including groom in balaghat
बाराती वाहन पेड़ से टकराया - दूल्हा सहित 3 की मौत
बाराती वाहन पेड़ से टकराया - दूल्हा सहित 3 की मौत

डिजिटल डेस्क बालाघाट । यहां बारात लेकर जा रहा एक स्कार्पियो वाहन देर पेड़ से टकरा जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो बगई । एक बाराती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूल्हे की अस्पताल ले जात वक्त मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल एक अन्य बाराती की नागपुर में मृत्यु हुई । बरात के साथ दूल्हे को लेकर जा रहे  स्पेशल वाहन के पेड़ से टक्कर होने पर वाहन में सवार बराती मुकेश पिता तेज लाल की मौके पर मृत्यु हो गई । साथ ही अस्पताल पहुंचते तक 28 वर्षीय दूल्हा रमेश पिता हीरालाल सहारे की भी मृत्यु हो गई है वह दुर्घटना में अन्य 8 लोग घायल है । उक्त बरात बलारपुर से मेंडकी जा रही थी लालबर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रास्ते में साले कामठी के बीच दुर्घटना बगीती रात घटित हुई है । नागपुर रेफर किए गए गंभीर रूप से घायल बल्हारपुर निवासी तुलसीराम बसेने की नागपुर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। पलाकामथी के पास हुई दर्घटना मे घायलों के उपचार मे कृषि मंत्री श्री बिसेन ने दिखाई सहृदयताघायलों को उपचार के लिये नागपुर भिजवाया है।
   लालबर्रा तहसील के ग्राम बल्हारपुर के दो सगे भाईयों की बारात मेंडकी जाते समय 15 अप्रैल की शाम को ग्राम पल्ला कामठी के पास उनका वाहन पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस दुर्घटना में ग्राम साल्हे निवासी मुकेश नागपुरे की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी और घायलों को जिला चिकित्सालय बालाघाट मे भर्ती कराया गया था ।
मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन 15 अप्रैल को रात्री में एक शादी समारोह में गए हुए थे । उन्हें जैसे ही इस दुर्घटना की जानकारी मिली वे अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर जिला अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से चर्चा कर घायलों का त्वरित उपचार सुनिश्चित कराया । उन्होंने तत्काल गंभीर रूप से घायल ग्राम मोहगांव-धपेरा के अनमोल नगपुरे, आंवलाझरी के कमल मोहारे और बल्हारपुर के तुलसीराम बसेंने को नागपुर उपचार के लिए रवाना किया और उन्हें 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की ।
 जिला अस्पताल में भर्ती दुल्हा गणेश नगपुरे की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है. कृषि मंत्री श्री बिसेन ने इस दुर्घटना मे मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए अपनी ओर से 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की है । घायल डिलेश नगपुरे को हल्की चोट लगी है. उसे भी 10 हजार रुपये की सहायता राशि मंत्री श्री बिसेन के प्रदान की गई है ।

 

Created On :   16 April 2018 6:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story