- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मधुमक्खियों का तांड़व, एक दर्जन से...
मधुमक्खियों का तांड़व, एक दर्जन से अधिक लोगों को किया घायल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जीसीएफ सेन्ट्रल स्कूल के पास शाम करीब साढ़े 6 बजे उस समय भगदड़ मच गई, जब मधुमक्खियों ने वहाँ से जा रहे लोगों पर हमला बोल दिया। पैदल व साइकिल पर जा रहे लोग इन मधुमक्खियों की चपेट में आ गए और उन्हें भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। एक युवक साइकिल सवार पर तो इतनी बड़ी संख्या में मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया था कि वह इनसे बचने के लिए साइकिल छोड़कर भागा। इस दौरान उसे एक कार वाले ने लिफ्ट दी और उसे मधुमक्खियों के प्रकोप से बचाया। इसी तरह से दो लोग जो कि पैदल जा रह थे उनको भी मधुमक्खियों ने बुरी तरह काटा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं।
हमेशा होता है हमला
जीसीएफ सेंट्रल स्कूल के पास पीपल के पेड़ में हमेशा मधुमक्खियों का छत्ता लगा रहता है और वहाँ से पोस्ट ऑफिस के बीच मधुमक्खियों का हमला होता रहता है। कई बार जीसीएफ फायर ब्रिगेड को सूचना दी जाती है लेकिन इन मधुमक्खियों का स्थायी इलाज अभी तक नहीं मिल पाया है।
Created On :   2 Jun 2020 4:07 PM IST