- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Before the election of NAPA President, the councilors of Balaghat were bonded in Ujjain
महाकाल के दरबार में भाजपा : नपा अध्यक्ष चुनाव के पहले बालाघाट के पार्षदों की उज्जैन में बाड़ाबंदी

डिजिटल डेस्क,बालाघाट। बालाघाट नगर सरकार बनाने अब भाजपा महाकाल के दरबार में उज्जैन की ओर कूच कर ली है। रविवार को दोपहर में भाजपा के निर्वाचित सभी 18 पार्षद पवन ट्रेवल्स की बस के जरिए उज्जैन के लिए रवाना हो गए है, और देर रात्रि तक उज्जैन पहुंच जाएंगे। बालाघाट के नवनिर्वाचित पार्षदों के लिए मेजबानी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष विधायक गौरीशंकर बिसेन कर रहे है ऐसा उनके समर्थक पार्षद चर्चा में बता रहे है। बालाघाट नगर की सरकार अब महाकाल के दरबार में अपना नया अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनेगी। इतना ही नही आज 1 अगस्त रविवार से पार्षदों को बालाघाट से उज्जैन के बीच की यात्रा एवं मेजबानी के बाद पुन: 6 अगस्त तक बालाघाट आने की कार्ययोजना बताई जा रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 5 अगस्त को या इसके पूर्व पार्षदों से मुलाकात भी कर सकते है। इस दल का नेतृत्व आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन की पुत्री महिला नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े कर रही है।
अपनो से ही पद की दौड़ में न हो खतरा, बचाव में उज्जैन हुए रवाना
नगर सरकार बनाने में स्पष्ट बहुमत हासिल होने के बाद सभी पार्टी के नेता यह मान रहे है कि पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष विधायक गौरीशंकर बिसेन की पसंद पर ही बालाघाट नगर की सरकार बनेगी। अभी तक जिस तरह से भाऊ मौन रहकर पार्षदों को निर्णय लेने की बात कह रहे है अब यह चर्चा थम गई है कि रायशुमारी के लिए पर्यवेक्षक आएंगे और इसी बीच अध्यक्ष पद के प्रमुख दो दावेदार और तीसरे विकल्प के अलावा अन्य पार्षद भी अपना दावा वरिष्ठता के नाम पर कर रहे है। अत: विवाद से परे रहने और क्रास वोटिंग से बचने के लिए पार्षदों की बांडाबंदी स्पष्ट बहुमत से एक अधिक संख्या होने के बाद भाजपा को अपने पार्षदों को लेकर महाकाल के दरबार में दर्शन एवं पर्यटन के लिए भेजना पड़ा।
चार निर्दलियों को भी विकास के नाम पर जोडऩे की कोशिश
नगर सरकार के लिए भाजपा को स्पष्ट बहुमत होने के बाद भी अपनो से कहीं कुछ बात बिगड़ न जाए इसलिए पार्टी नेता नगर पालिका में विजयी अन्य चार निर्दलीय पार्षदों को विकास के नाम पर एवं उन्हें सम्मानित करने का आश्वासन दिया जा रहा है। इसमें से एक पार्षद मानक बर्वे जो कि वार्ड नंबर 21 से विजयी हुए है को निर्वाचन के दूसरे दिन ही भाऊ ने अपने बंगले में बुलाकर उनका स्वागत किया था और पार्टी का दुपट्टा भी उन्हें सम्मान में भेट किया था, परन्तु बाद में पार्षद ने कहा कि सौजन्य भेट थी, मैं किसी दल में शामिल नही हुआ हूं। विकास के लिए कार्य करूंगा।
इधर निर्दलीय मानक बर्वे को उपाध्यक्ष बनाने मांझी समाज ने सौंपा ज्ञापन
इधर, दूसरी तरफ जिला मांझी समाज बालाघाट के प्रतिनिधि मण्डल ने मानक बर्वे के नेतृत्व में मंत्री रामकिशोर नानो कावरे से भेंट कर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। मांझी समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मानक बर्वे के पार्षद पद पर निर्वाचन किये जाने पर आभार व्यक्त किया। मांझी समाज के प्रतिनिधियों ने मानक बर्वे को नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है। उन्होने सौपें ज्ञापन में कहा कि जिले में मांझी समाज को नेतृत्व का अवसर श्री बर्वे के रूप में मिला है। अत: उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार बनाकर समाज को महत्व दिया जाये। मंत्री श्री कावरे ने आश्वस्त किया कि मांझी समाज की मांग को वे उचित स्थान तक पहुंचा देंगे।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
बालाघाट: बालाघाट, लालबर्रा और बिरसा विकासखंड में दोपहर 3 बजे तक 75 फीसदी मतदान हुआ है।
मध्यप्रदेश: बालाघाट में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दड़ेकसा दलम के तीन नक्सलियों को मार गिराया
2010 में बालाघाट में पदस्थ थे पुलिस अधीक्षक: संजय कुमार होंगे बालाघाट जोन के नए आईजी
बालाघाट: आरक्षण कार्रवाई संपन्न, बालाघाट नपा के तीन वार्डों में ओबीसी आरक्षण
जिला चिकित्सालय: बालाघाट जिले में पहली बार एक साथ मां के गर्भ से 4 बच्चों का हुआ जन्म